Trendy blouse designs : आप भी कैटरीना कैफ के इस ट्रेंडी ब्लाउज़ डिज़ाइन से प्रेरणा ले सकती हैं

Trendy blouse designs : बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के पास खूबसूरती और फिटनेस के दीवानों की कमी नहीं है, लेकिन अब महिलाएं भी उनके ड्रेसिंग सेंस ( dressing sense ) की फैन हो रही हैं. क्योंकि कटरीना हमेशा ही अपने देसी लुक को लेकर सुर्खियों ( the limelight ) में रहती हैं। कटरीना को हर आउटफिट पसंद है,
चाहे वो इंडियन वियर हो या वेस्टर्न वियर( western wear ) , उनकी क्लास हमेशा अलग दिखती है। कटरीना की वेस्टर्न ड्रेस तो आपने देखी ही होगी, लेकिन आज हम आपके लिए कटरीना के खास इंडियन लुक की एक झलक लेकर आए हैं।
चाहे आप पारंपरिक परिधानों में ब्रिटिश और भारतीय शैली का तड़का लगाना चाहें या साड़ी से लेकर लहंगे तक स्टाइलिश ब्लाउज़ की तलाश में हों, आप कटरीना कैफ़ से प्रेरणा ( Inspiration ) ले सकती हैं। बता दें कि इनके ब्लाउज के डिजाइन काफी यूनिक ( Unique ) होते हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनके ब्लाउज डिजाइन पर।
1 Trendy blouse designs : V-डीप नेक ब्लाउज़
इन दिनों वी-डीप नेक ब्लाउज का काफी ट्रेंड है, जिसे महिलाएं साड़ी से लेकर लहंगे के साथ पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी कुछ ट्रेंडी वी-डीप नेक ब्लाउज डिजाइन ( blouse design ) ढूंढ रही हैं तो कैटरीना को फॉलो कर सकती हैं। आपको बता दें कि कैटरीना ने मल्टी कलर में वी-डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है, जो सिंपल साड़ी के साथ यकीनन बहुत अच्छा लगेगा।
2 Trendy blouse designs : छोटे सूती ब्लाउज
अक्सर गर्मियों में महिलाएं कॉटन या नेट की साड़ी पहनना पसंद कर सकती हैं, लेकिन अगर आप ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो कटरीना कैफ के इस लुक से इंस्पिरेशन ( inspiration ) ले सकती हैं। बता दें कि कटरीना ने शॉर्ट्स के साथ नेट की साड़ी और कॉटन प्रिंटेड ब्लाउज पहना हुआ है। इस ब्लाउज को आप लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। कटरीना कैफ ने भले ही स्लीवलेस ( sleeveless ) ब्लाउज पहना हो, लेकिन वह स्लीव्स फुल रख सकती हैं।
3 Trendy blouse designs : फुल स्लीव ब्लाउज़
इस लुक में कटरीना ने प्रिंटेड साड़ी के साथ फुल स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज पहना है। आपको बता दें कि कटरीना का यह ब्लाउज सिर्फ डिजाइनर ही नहीं बल्कि कंफर्टेबल ( comfortable ) भी है, जिसे पहनने के बाद आपको ज्यादा गर्मी भी नहीं लगेगी। आपके पास इस ब्लाउज को सादी साड़ी या लहंगे के साथ पहनने का विकल्प है। यह निश्चित तौर पर आपको ट्रेंडी लुक ( trendy look ) देगा।
4 Trendy blouse designs : सादा ब्लाउज
अगर आप प्रिंटेड या डिजाइनर ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो आप अपने आउटफिट ( outfit ) के साथ प्लेन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। आप कटरीना कैफ की तरह फुल स्लीव प्लेन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। कैटरीना का ब्लाउज सिंपल लेकिन प्रिंटेड लहंगा ( printed lehenga ) बिल्कुल क्लासी लगता है।
5 Trendy blouse designs : ब्लैक शॉर्ट स्लीवलेस ब्लाउज
अगर आप ट्रेंडी लुक चाहती हैं या ट्रेडिशनल आउटफिट को नए अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ का ये लुक फॉलो कर सकती हैं। क्योंकि कैट ने ब्लैक शॉर्ट स्लीवलेस ( sleeveless ) स्टाइलिश ब्लाउज पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने हैवी लहंगा ( heavy skirt ) पहना है, लेकिन आप इसे साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।
6 Trendy blouse designs : नेट ब्लाउज डिजाइन
इन दिनों नेट ब्लाउज का काफी चलन है। अगर आप भी इस फैशन ट्रेंड ( fashion trends ) का हिस्सा बनना चाहते हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के इस लुक को फॉलो कर सकते हैं। बता दें कि कटरीना ने हाफ स्लीव्स का डिजाइनर( neck blouse ) पहना है। इस लाइट कलर के अलावा आप कुछ अलग कलर ट्राई कर सकती हैं।
7 Trendy blouse designs : प्रिंटेड ब्लाउज़
प्लेन ब्लाउज के अलावा आप प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन भी चुन सकती हैं। कटरीना कैफ का ये डिजाइन भी बेहद खूबसूरत और आकर्षक ( Attractive ) लग रहा है। यह सीक्वेंस डिजाइन हल्का होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश ( Stylish ) भी है। अगर आप इसके साथ कोई एसेसरीज पहनती हैं तो यह ब्लाउज बहुत अच्छा लगेगा।
8 Trendy blouse designs : क्लासिक वर्क ब्लाउज़
कटरीना का ये लुक क्लासी ही नहीं लेटेस्ट भी है। मिरर वर्क वाली साड़ी से ज्यादा उनका लुक आकर्षक लग रहा है। साथ ही उनकी साड़ी भी बेहद हल्की ( extremely light ) और स्टाइलिश है। इसके साथ ही उन्होंने प्रिंटेड शॉर्ट ब्लाउज पहना हुआ है, जो उनके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहा है. इस तरह का ब्लाउज किसी भी नेट की साड़ी के साथ पहनने में मददगार ( helpful ) हो सकता है।
9 Trendy blouse designs : शॉर्ट प्रिंटेड वर्क ब्लाउज़
गोल्डन और व्हाइट वर्क वाले शॉर्ट ब्लाउज़ को भी आप अपने वॉर्डरोब ( wardrobe ) में शामिल कर सकती हैं। पिंक साड़ी के साथ कटरीना कैफ ने ये कॉन्ट्रास्ट ( Contrast ) ब्लाउज पहना है। सामान्य साड़ी के साथ पहना जा सकता है। किसी भी फंक्शन में इस लुक को पहनना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
