Trendy Lehenga Designs : बहन की शादी में दिखना चाहती है खूबसूरत तो ये लहंगे के ट्रेंडी डिज़ाइन है बेस्ट

Trendy Lehenga Designs : आजकल आपको मार्केट (market) में कई तरह के लहंगे देखने को मिल जाते हैं लेकिन इसे खरीदने से पहले अपने बॉडी टाइप (body type) को समझना बेहद जरूरी है।
Trendy Lehenga Designs : शादी के फंक्शन में जाने के लिए हम न जाने कितने तरह के लहंगे खरीद लेते हैं। जब आपके परिवार की शादी की बात आती है तो जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
अगर हम अपनी बहन की शादी की बात करें तो कई बार हम अपने लिए परफेक्ट (perfect) लहंगा खरीदते वक्त काफी कंफ्यूज हो जाती हैं।
ऐसे में आज हम आपको कुछ लेटेस्ट लहंगे डिजाइन (design) दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी बहन की शादी के लिए ट्राई कर सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं। साथ ही उनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स भी शेयर करें।
Trendy Lehenga Designs : भारी कढ़ाई वाला सेक्विन लहंगा
आपको बता दें कि आजकल इस तरह के वर्क वाले लहंगे (lehenga) काफी चलन में हैं। इस तरह का लहंगा लगभग हर बॉडी टाइप पर आसानी से सूट करता है।
साथ ही यह बेहद क्लासी (classy) लगता है। इस तरह का लहंगा आपको करीब 2000 से 3000 रुपये में आसानी से मिल सकता है।
Trendy Lehenga Designs : फ्लोरल लहंगा
इन दिनों फूल और पत्तों के डिजाइन (design) बहुत लोकप्रिय हैं। आपको बता दें कि इस तरह के डिजाइन को आप म्यूजिक के फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। ऐसा ही लहंगा आपको 3000 से 5000 रुपए में आसानी से मिल जाएगा। ,
Trendy Lehenga Designs : मिरर वर्क लहंगा
मिरर वर्क सदाबहार फैशन (fashion) है। हम आपको बताते हैं कि आप लगभग 5000 रुपये में एक समान लहंगा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस तरह के लहंगे के साथ आपको अपने बालों के लिए ब्रेडेड हेयर स्टाइल (braided hairstyle) का चुनाव करना चाहिए।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।