Trendy Necklace Designs : शादी के फंक्शन पर ट्राई करें ये नेकलेस डिजाइन, दिखेंगी स्टाइलिश

Trendy Necklace Designs : शादी को लेकर काफी एक्साइटेड (excited) होते हैं. अपनी बेस्टी की शादी (wedding) में सबसे खास दिखने के लिए महिलाएं (women) महीनों पहले से तैयारी शुरू कर देती हैं।
Trendy Necklace Designs : जिसके लिए वह खूब शॉपिंग (shopping) करते हैं। महिलाएं अपने कपड़ों और जूतों का अच्छे से ख्याल रखती हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा चिंता अपने गहनों (jewellery) की होती है।
ऐसे खास मौके पर अगर आप गलत ज्वैलरी (jewellery) पहनती हैं तो यह आपके पूरे लुक को खराब कर सकती हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है
क्योंकि आज हम आपको कुछ नेकलेस डिजाइन (necklace design) दिखाने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी बेहतरीन शादी में सबसे खूबसूरत दिखेंगी।
Trendy Necklace Designs : पत्ती डिजाइन हार
यह नेकलेस डिजाइन (necklace design) काफी अलग नजर आ रहा है। अगर आप शादी में कुछ यूनिक लुक पाना चाहती हैं तो ये नेकलेस डिजाइन जरूर ट्राई कर सकती हैं।
इसे आप एथनिक लुक के साथ-साथ इंडो वेस्टर्न आउटफिट (indo western outfit) के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह का नेकलेस (necklace) आपको बाजार में 750 से 900 रुपए में आसानी से मिल जाएगा।
Trendy Necklace Designs : मोतियों का हार डिजाइन
मोतियों का हार देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इन नेकलेस (necklace) को आप किसी भी कलर के लहंगे और साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
अगर आप अपनी दोस्त की शादी (wedding) में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो मोतियों के इस नेकलेस डिजाइन को जरूर ट्राई करें।
वे स्टाइलिश (stylish) और किफायती दिखते हैं। आप अपनी ड्रेस (dress) के रंग के अनुसार फूलों के रंग का मोतियों का हार भी पहन सकती हैं।
इस तरह के नेकलेस आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। आप इन्हें किसी पारिवारिक अवसर पर भी आजमा सकते हैं।
Trendy Necklace Designs : कुंदन वर्क नेकलेस डिजाइन
कुंदन वर्क नेकलेस बहुत प्रसिद्ध हैं। कुंदन नेकलेस (kundan necklace) आपको क्लासी लुक देता है। इन्हें आप इंडियन वियर साड़ियों के साथ बड़े आराम से कैरी कर सकती हैं।
कुंदन वर्क में आपको गोल्डन से लेकर आर्टिफिशियल (artificial) तक के नेकपीस डिजाइन मिल जाएंगे। साथ ही इस तरह के नेकलेस के साथ हैवी ईयररिंग्स पहनने की कोशिश करें,
ये आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। इस तरह के नेकलेस (necklace) की कीमत 900 रुपए से शुरू होती है आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खरीद सकते हैं।