Trendy outfit : इस दीवाली पर लाजवाब दिखने के लिए इन ट्रेंडी ऑउटफिट को करे ट्राई

Trendy outfit : फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इस मौके पर खास दिखने के लिए हम अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज करना पसंद करते हैं। बदलते दौर में फैशन ट्रेंड हर दिन तेजी से बदल रहा है और बाजार (Market ) में कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है।

हाउस ऑफ सूर्या के प्रबंध निदेशक और क्रिएटिव डायरेक्टर, फैशन ( Fashion) विशेषज्ञ राघव मित्तल ने त्योहारी सीजन के लिए कुछ आउटफिट आइडिया साझा किए हैं, जिनसे हम आसानी से इस त्योहारी सीजन में अपने लुक को खास बना सकते हैं।
Trendy outfit : साड़ी फैशन
स्टेटमेंट लुक पाने के लिए आप सदाबहार फैशन वाली सिल्क साड़ी को स्टाइल (Style ) कर सकती हैं। इसके लिए कांजीवरम साड़ी बेस्ट रहेगी। क्योंकि ये देखने में काफी रॉयल लगता है. इसके साथ आप टेम्पल जूलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
Trendy outfit : लहंगा-चोली
अगर आप फेस्टिव सीजन में अपने लुक को हैवी बनाना चाहती हैं तो इस लहंगे में आपको कई डिजाइन मिल जाएंगे। आजकल की बात करें तो कढ़ाई के काम के साथ-साथ पैटर्न भी काफी लोकप्रिय (Popular ) हो रहे हैं। इसके साथ आप हैवी इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं।
Trendy outfit : शरारा सेट
Trendy outfit : इनके अलावा शरारा सेट भी इन दिनों काफी पॉपुलर हो गया है। इसके अलावा पैंट स्टाइल में भी आपको कई बेल बॉटम और बूट कट साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। आप इसके साथ शॉर्ट कुर्ती से लेकर पेप्लम स्टाइल टॉप तक कुछ भी स्टाइल ( Style ) कर सकती हैं।