Trendy Saree Designs : साड़ी की ये ट्रेंडी डिज़ाइन 40 की उम्र में बनाएंगे आपको जवां

Trendy Saree Designs : साड़ी एक सदाबहार फैशन ट्रेंड बनी हुई है। वैसे तो स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन एक उम्र के बाद हम अपने स्टाइल स्टेटमेंट (style statement) के हिसाब से लुक चुनते हैं। खासकर 40 की उम्र के बाद किस तरह के कपड़े हम पर सूट करेंगे और उन्हें कैसे स्टाइल करना चाहिए?

Trendy Saree Designs : इस मुद्दे को लेकर हम अक्सर भ्रमित हो जाते हैं. उत्सव शुरू हो चुका है. इसलिए आज हम आपको 40 की उम्र में पहनने के लिए कुछ खास साड़ियों के डिजाइन (saree design) दिखाने जा रहे हैं। हम आपको इन साड़ियों को स्टाइलिश दिखाने के आसान टिप्स भी बताएंगे।
Trendy Saree Designs : लटकन डिजाइन साड़ी
लटकन वाली साड़ियाँ आजकल बहुत लोकप्रिय हैं। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर (saree designer)पुनीत बलाना ने डिजाइन किया है। इस तरह की चंदेरी और ऑर्गेना साड़ियां आपको बाजार में लगभग 2,000 रुपये से 3,500 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगी।
Trendy Saree Designs : ऊतक साड़ी डिजाइन
मार्केट में एक बार फिर से टिश्यू साड़ियों का ट्रेंड (saree trend) देखने को मिल रहा है। ऐसी खूबसूरत बॉर्डर वर्क वाली साड़ियां आपको बाजार में करीब 2,500 से 4,500 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगी। इसके अलावा ब्लाउज के लिए शिमरी फैब्रिक ही खरीदें।
Trendy Saree Designs : ओम्ब्रे साड़ी डिजाइन
ओम्ब्रे इफ़ेक्ट डिज़ाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर (designer) मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। ऐसी साड़ी आपको बाजार में करीब 1500 से 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।