Tube style blouse : ये खूबसूरत ट्यूब स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन साड़ी से लेकर लहंगा स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकते है

Tube style blouse : स्टाइलिश दिखने के लिए हम वो करते हैं जो आप नहीं करते। हम अपने ट्रेडिशनल लुक को आकर्षक (handsome ) बनाने के लिए स्टाइलिंग पर खास ध्यान देते हैं। साड़ी या लहंगा दोनों ब्लाउज के साथ पहना जाता है। वहीं इन बदलते फैशन ट्रेंड की वजह से हम अपने लिए परफेक्ट स्टाइल का ब्लाउज नहीं बना पाते और भ्रमित ( confused ) होकर कुछ खरीद लेते हैं।
हम आपको बता दें कि आजकल ट्यूब स्टाइल डिजाइन ( Design ) वाले ब्लाउज काफी पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए परफेक्ट ब्लाउज ढूंढ़ने में कंफ्यूज हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको लेटेस्ट ट्यूब स्टाइल (tube style ) ब्लाउज़ डिज़ाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप साड़ी से लेकर लहंगा स्कर्ट तक आसानी से कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को अप-टू-डेट रख सकती हैं।
Tube style blouse : पर्ल डिजाइन में
पर्ल डिजाइन सदाबहार फैशन। इसमें आपको कई तरह के कलर और डिजाइन बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के रेडीमेड (readymade ) ब्लाउज आपको बाजार में लगभग 1000 से 2000 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं।
Tube style blouse : मैटेलिक कलर में
मैटेलिक कलर्स इन दिनों काफी चलन में हैं। आपको बता दें कि इस तरह के ब्लाउज को आप लॉन्ग वर्क वाली स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं और इसके अलावा आप इस तरह के ब्लाउज को सिंपल सैटिन (satin ) साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। आप इस तरह के रेडीमेड ब्लाउज को लगभग 700 रुपये से 2000 रुपये में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Tube style blouse : सादे डिजाइन के साथ
Tube style blouse : वहीं अगर आपकी साड़ी हैवी ड्यूटी है तो आपको अपने ब्लाउज के लिए प्लेन और सिंपल डिजाइन का चुनाव करना चाहिए। इसके लिए आप चाहें तो नेकलाइन को थोड़ा कस्टमाइज (customize ) कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ साड़ी ही कैरी करें।
