Turtle neck blouse design : ऐसे चुने हेयर स्टाइल टर्टल नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन के साथ, मॉडर्न दिखेंगी

Turtle neck blouse design : महिलाएं अक्सर अपने लुक को लेकर काफी रिसर्च करती हैं कि कैसे वो समय के साथ अपना लुक बदल सकती हैं। इसके लिए वह तरह-तरह के फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करती नजर आती हैं। त्योहारी (festive ) सीजन लगभग खत्म हो चुका है। महिलाएं अपने लुक को निखारने के लिए नए-नए ट्रेंड को जमकर फॉलो कर रही हैं।
वहीं, टर्टल नेक ब्लाउज इन दिनों काफी चलन में हैं। लेकिन कई महिलाएं इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं कि टर्टल नेक ब्लाउज के साथ किस तरह का हेयरस्टाइल चुनें ताकि वे स्टाइलिश और खूबसूरत दिखें।तो आज हम आपको दिखाएंगे कुछ ऐसे स्टाइलिश हेयर स्टाइल जिन्हें आप शादी से लेकर फेस्टिवल ( festival ) सीजन तक ट्राई कर सकती हैं।
Turtle neck blouse design : साइड स्लीक बन हेयरस्टाइल
इस तरह की हेयरस्टाइल बहुत ही खूबसूरत लगती है। इस हेयरस्टाइल को आप इंडो-वेस्टर्न साड़ियों के साथ ट्राई कर सकती हैं। साथ ही अगर आपके बाल कलर किए हुए हैं तो इस तरह की हेयर स्टाइल आप पर खूब जंचेगी। अगर इस तरह के जूड़े बनाने की बात करें तो यह बहुत ही आसान है। इस तरह के हेयरस्टाइल को आप बिना हेयर स्टाइलिस्ट ( the stylist ) की मदद के भी बना सकती हैं।
Turtle neck blouse design : आसान स्लीक बन हेयरस्टाइल
इस तरह का बन हेयरस्टाइल बहुत ही कूल लगता है। इस तरह के बन हेयरस्टाइल को आप लहंगे से लेकर सिंपल सलवार-सूट तक किसी भी तरह के ट्रेडिशनल (traditional ) आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। हेयर स्टाइल को पूरा करने के लिए आप लाल गुलाब को हेयर एक्सेसरी के तौर पर स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपके बाल कलर किए हुए हैं तो यह हेयरस्टाइल आप पर बहुत अच्छी लगेगी।
Turtle neck blouse design : खुला चिकना केश
Turtle neck blouse design : इस तरह का हेयरस्टाइल काफी क्लासी लगता है। हाफ टर्टल नेक ब्लाउज डिजाइन से लेकर फुल टर्टल नेक ब्लाउज डिजाइन ( Design ) तक आप इन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। अगर आप इस तरह का हेयरस्टाइल ( hairstyle ) ट्राई करती हैं तो याद रखें कि आप हेयर स्टाइलिंग टूल्स की मदद से बालों को स्ट्रेट करती हैं। इस हेयरस्टाइल को आप साड़ी से लेकर लहंगे तक किसी भी आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।
