Turtle neck top : यूनिक और स्टाइलिश दिखने के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ स्टाइल करें टर्टल नेक टॉप

Turtle neck top : हम सभी स्टाइलिश दिखना पसंद करते हैं और इसके लिए हम इंटरनेट और मार्केट में अलग-अलग फैशन ट्रेंड फॉलो ( follow ) करते हैं। साथ ही वेस्टर्न कपड़ों को ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ स्टाइल करने का चलन भी काफी चलन में है। इसके लिए खासतौर पर टर्टल नेक (turtle neck ) टॉप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस तरह का स्टाइल भी काफी ट्रेंडी लगता है। वहीं अगर आप भी टर्टल नेक टॉप को इसी तरह ट्रेडिशनल आउटफिट (outfit ) के साथ स्टाइल करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप टर्टल नेक टॉप को स्टाइल कर खूबसूरत दिख सकती हैं।
Turtle neck top : शरारा के साथ स्टाइल
अगर आप कुछ यूनिक (Unique ) स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं तो इसे प्लाजो या हैवी शॉल के साथ टर्टल नेक टॉप की तरह स्टाइल कर सकती हैं। वहीं आप प्लेन टर्टल नेक के साथ प्रिंटेड या मिरर वर्क शारा भी स्टाइल कर सकती हैं।
Turtle neck top : लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्टाइल
हैवी लहंगों के साथ ब्लैक कलर का टर्टल नेक स्टाइल इन दिनों काफी चलन में है। इसके अलावा आप किसी पार्टी या इवेंट के लिए सिल्क फैब्रिक ( fabric ) का लहंगा स्कर्ट भी ले सकती हैं।
Turtle neck top : साड़ियों के साथ स्टाइल
Turtle neck top : साड़ी के साथ टर्टल नेक टॉप को स्टाइल करने का चलन काफी दिख रहा है और काफी लोकप्रिय भी हो रहा है। आप साड़ी के लिए प्रिंटेड (printed ) , साटन या सिल्क फैब्रिक चुन सकती हैं।
