शादी तय कराने वाले दो युवकों को चलती कार से फेंका, एक की मौत

BHOPAL – शादी कराने के नाम पर दो लाख रुपए लेने का मामला सामने आया है। दो लाख रुपए देने के बाद जब बारात सागर पहुंची तो वहां दुल्हन और उसका परिवार नहीं मिला। बाराती वापस लौट रहे थे, इसी बीच रिश्ता तय कराने वालों से उनका विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर दूल्हे समेत उसके रिश्तेदारों ने रुपए लेकर धोखा करने वाले आरोपी और उसके साथी के साथ चलती कार में मारपीट की। इतना ही नहीं चलती कार से दोनों को फेंक दिया। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई थी और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस एक आरोपी को गिरतार कर चुकी है, बाकि तीन आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी केएन भारद्वाज ने बताया कि जगदीश मैहर (26) अहमदपुर का रहने वाला था। जगदीश और देवकरण मैहर आपस में एक दूसरे को जानते हैं। देवकरण को शादी करनी थी और जगदीश मैहर ने उसे बताया था कि सागर में एक परिवार है। उन्हें बेटी की शादी करनी है। देवकरण शादी के लिए तैयार हो गया। गत सात अप्रैल को देवकरण अपने रिश्तेदारों में मांगीलाल, चिरोंजीलाल और रामप्रसाद के साथ कार से सागर पहुंचा। उनके साथ जगदीश मैहर (26) और हेमराज मैहर (25) अमदपुर सीहोर मौजूद थे। बारात सागर पहुंची तो वहां दुल्हन और उसका परिवार कोई भी नहीं मिला। इस बात से देवकरण समेत मांगीलाल, चिरोंजीलाल और रामप्रसाद नाराज हो गए। उनका कहना था कि हमारे दो लाख रुपए और गाड़ी का भाड़ा लग गया, लेकिन शादी नहीं हुई।