मनोरंजन

urfi javed new look : ड्रेस के फ्रंट पर इतना बड़ा कट लेकर आईं उर्फी जावेद, जरा देखिए.

urfi javed new look  : उर्फी जावेद का नया लुक वीडियो सोशल मीडिया (social media)पर वायरल हो रहा है. अपने इस नए लुक(look) में उर्फी हमेशा की तरह रंग-बिरंगी ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसके बाद उन्होंने पैपराजी के आउटफिट(outfit) की ओर इशारा करते हुए कहा- जरा देखिए।

urfi javed video : अपनी ऑफ कलर ड्रेस से लोगों को हैरान करने वाली उर्फी जावेद का नया लुक(new look) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार उर्फी ने ऐसी ड्रेस पहनी है जिसे देखकर आपकी आंखों में पानी आ जाएगा। इतना ही नहीं एक्ट्रेस बार-बार पैपराजी से कहती दिखीं,

Urfi Javed Faces Flak For Her See Through Black Attire- उर्फी जावेद ने पहनी  ट्रांसपेरेंट ड्रेस सोशल मीडिया पर शेयर कर दी तस्वीर

जरा मेरी तरफ देखो। अपने नए लुक में इस बार उर्फी काले रंग की मोनोकिनी में आई हैं जिसके फ्रंट में इतना बड़ा कट है. इसके अलावा एक्ट्रेस नीचे फॉयल से बने शॉर्ट्स (shorts)पहने नजर आईं. एक्ट्रेस का ये नया लुक एक बार फिर तहलका मचा रहा है.

urfi javed new look  : टॉप बिकिनी लुक
अपने लेटेस्ट लुक में उर्फी जावेद ब्लैक टॉप पहने नजर आ रही हैं. उर्फी इस टॉप को कई जगह से इस तरह काटती हैं कि ये उनके लुक को सुपर बोल्ड बना देता है. एक्ट्रेस ने नेकलेस टॉप(necklace top) के नेक को एकदम शॉर्ट रखा था। उसके बाद ब्रेस्ट की तरफ से इतना बड़ा कट लगा है कि सबकुछ कैमरे में कैद हो गया है।

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने पहनी सिर घूमा देने वाली ड्रेस, फ्रंट कट के कारण  हुईं Oops मोमेंट का शिकार!

urfi javed new look  : पन्नी शॉर्ट्स
इस ब्लैक टॉप को एक्ट्रेस (उर्फी जावेद) ने बिकिनी लुक दिया था जो आप वीडियो में देख सकते हैं. इस कलरफुल बिकिनी स्टाइल टॉप को पहन एक्ट्रेस ने फॉइल शॉर्ट्स बनाए और उन्हें पहना.

Urfi Javed cat walks in floral gorgeous gown; Netizens impressed for the  first time

urfi javed new look  : उसने कहा- जरा मेरी तरफ देखो
इस रिवीलिंग आउटफिट में उर्फी जावेद पैपराजी से बात करती नजर आईं। अपने जींस लुक के बारे में बात करते हुए उर्फी ने कहा- ‘मैंने उस दिन खुद को खूब ढका था. मेरा एकमात्र लक्ष्य उपस्थिति है।

ज़रा ये देखो…’ ज़रा देखो कहते हुए उर्फी जावेद ने अपने कपड़ों की ओर इशारा किया और हंसने लगा। हम आपको बता दें, उर्फी जावेद का हर लुक उनके फर्स्ट लुक से बिल्कुल अलग है. कभी-कभी वह ऐसे कपड़े पहन लेती हैं जिन्हें समझने में लोगों को वक्त लगता है।

urfi javed new look : ड्रेस के फ्रंट पर इतना बड़ा कट लेकर आईं उर्फी जावेद, जरा देखिए.
photo by google

Also Read –  Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम

Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन

Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में

Important  अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

हुड़दंग न्यूज

हुड़दंग न्यूज (दबंग शहर की दबंग खबरें) संवाददाता की आवश्यकता है- संपर्क कीजिये-  hurdangnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button