V-Neck Blouse For Jewellery : वी-नेक ब्लाउज के साथ ज्वेलरी को ऐसे करे कैरी,देखे स्टाइलिश लुक

V-Neck Blouse For Jewellery : अच्छा दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप सभी लेटेस्ट फैशन ट्रेंड (fashion trend) को ही स्टाइल करें बल्कि ट्रेडिशनल लुक (traditional look) को स्टाइल करने का एक खास तरीका बनाएं।
ट्रेडिशनल लुक (traditional look) को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे के हिसाब से ज्वैलरी का चुनाव करना होगा।
इसके अलावा, नवीनतम फैशन प्रवृत्तियों को बनाए रखना महत्वपूर्ण है। वहीं इन दिनों वी नेक ब्लाउज का चलन है। दिखने में यह डिजाइन (design) काफी यूनिक और स्टाइलिश लगता है,
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह के ब्लाउज के साथ ज्वैलरी को स्टाइल (jewellery style) करने का भी एक तरीका होता है, जिससे आप स्टाइलिश और खूबसूरत दिखें।
अगर आप वी-नेक ब्लाउज के साथ ज्वैलरी को स्टाइल करते हुए कंफ्यूज हैं इसमें हम आपको वी-नेक ब्लाउज के साथ ज्वैलरी को स्टाइल करने के कमाल के टिप्स बताने जा रहे हैं ताकि आप अप-टू-डेट दिख सकें।
V-Neck Blouse For Jewellery : मिनिमल ज्वैलरी लुक
कई बार हमें मिनिमल ज्वैलरी (minimal jewelry) के साथ स्टाइल करना पसंद होता है। बता दें कि अगर आप भी मिनिमल ज्वेलरी कैरी करना चाहती हैं तो इसके लिए सिर्फ डायमंड स्टड इयररिंग्स ही पहने जा सकते हैं।
V-Neck Blouse For Jewellery : भारी चोकर के साथ
वी नेक ब्लाउज के साथ आप हैवी चोकर सेट भी कैरी कर सकती हैं। आप मैचिंग ईयररिंग्स (matchin earrings) को राउंड डिजाइन के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आप हैवी चोकर (heavy choker) को स्टाइल नहीं करना चाहती हैं तो आप डबल डिजाइन वाले चोकर के साथ लॉन्ग चेन नेकलेस को स्टाइल कर सकती हैं।
V-Neck Blouse For Jewellery : झुमके के साथ
वहीं अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो ईयररिंग्स को छोड़कर मैचिंग चोकर को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो मल्टी लेयर्ड चोकर (Multi Layered Choker) को चुनकर स्टाइल कर सकती हैं।