V-neck blouse with jewelry style : ट्रेडिशनल लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए वी-नेक ब्लाउज के साथ ऐसे करे ज्वेलरी स्टाइल

V-neck blouse with jewelry style : अच्छा दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप सभी लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ही स्टाइल करें बल्कि ट्रेडिशनल लुक को स्टाइल करने का एक खास तरीका बनाएं। वहीं इन दिनों वी नेक ब्लाउज का चलन है। दिखने में यह डिजाइन (Design ) काफी यूनिक और स्टाइलिश लगता है,
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह के ब्लाउज के साथ ज्वैलरी को स्टाइल करने का भी एक तरीका होता है, जिससे आप स्टाइलिश और खूबसूरत दिखें।
अगर आप वी-नेक ब्लाउज के साथ ज्वैलरी को स्टाइल करते हुए कंफ्यूज हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको वी-नेक ब्लाउज के साथ ज्वैलरी Jewelry ) को स्टाइल करने के कमाल के टिप्स बताने जा रहे हैं ताकि आप अप-टू-डेट दिख सकें।
V-neck blouse with jewelry style : मिनिमल ज्वैलरी लुक
कई बार हमें मिनिमल ज्वैलरी के साथ स्टाइल करना पसंद होता है। बता दें कि अगर आप भी मिनिमल (minimal ) ज्वेलरी कैरी करना चाहती हैं तो इसके लिए सिर्फ डायमंड स्टड इयररिंग्स ही पहने जा सकते हैं।
V-neck blouse with jewelry style : हैवी चोकर के साथ
वी नेक ब्लाउज के साथ आप हैवी चोकर (heavy bran ) सेट भी कैरी कर सकती हैं। आप मैचिंग ईयररिंग्स को राउंड डिजाइन के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप हैवी चोकर को स्टाइल नहीं करना चाहती हैं तो आप डबल डिजाइन वाले चोकर के साथ लॉन्ग चेन नेकलेस को स्टाइल कर सकती हैं।
V-neck blouse with jewelry style : इयररिंग्स को करें स्किप
V-neck blouse with jewelry style : वहीं अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो ईयररिंग्स को छोड़कर मैचिंग चोकर को स्टाइल ( Style ) कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो मल्टी लेयर्ड चोकर को चुनकर स्टाइल कर सकती हैं।

किसी भी शादी पार्टी के लिए बेस्ट है ये लहंगे के डिजाइन
गोल्ड नथ की ये डिज़ाइन आपको देगी ग्लैमरस लुक
सैमसंग के दो नए स्मार्टफोन,कैमरा मॉड्यूल करेंगे सपोर्ट
4 हजार रुपए सस्ता हुआ 6000mAh बैटरी वाला फोन
Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।