Velvet lehenga design : आपके ब्राइडल लुक की खूबसूरती को बड़ा देगी ये वेलवेट लहंगा की डिजाइन

Velvet lehenga design : हमारी शादी का दिन हम सभी के लिए खास होता है और इसके लिए हम तरह-तरह से अपने लुक को कस्टमाइज करते हैं। यूं तो आपको बाजार में ऑनलाइन ( Online ) और ऑफलाइन ब्राइडल लहंगे के कई डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन बता दें कि इन दिनों वेलवेट लहंगा काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको कई सारे वेरिएशन आसानी से देखने को मिल सकते हैं।
वहीं आप और हम अपने बॉडी टाइप के हिसाब से परफेक्ट ( perfect ) लहंगे का चुनाव करते वक्त काफी कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं वेलवेट लहंगे के लेटेस्ट डिजाइन्स। साथ ही आपको उनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स भी बताने जा रहे हैं, जो आपके लुक को अप-टू-डेट लुक देंगे।
Velvet lehenga design : डबल टोन ब्राइडल वेलवेट लहंगा
इस लहंगे में लेस वर्क और सीक्विन वर्क किया गया है। हम आपको बताते हैं कि इस तरह के मैचिंग ( matching ) लहंगे आपको 20000 से 25000 रुपये के आसपास आसानी से मिल सकते हैं।
Velvet lehenga design : स्टोन वर्क ब्राइडल वेलवेट लहंगा
आपको बता दें कि इस तरह का लहंगा लंबी बॉडी के लिए परफेक्ट ( perfect ) है। इस तरह के मैचिंग लहंगे आपको लगभग 5000 से 15000 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।
Velvet lehenga design : वेलवेट दुपट्टे के साथ ब्राइडल लहंगा
Velvet lehenga design : मखमली दुपट्टे का चलन सालों से पसंद किया जा रहा है। कृपया सलाह दें कि इस प्रकार का मखमली लहंगा विशेष रूप से प्लस साइज बॉडी टाइप ( body type ) के लिए उपयुक्त है। ऐसे लहंगे के साथ चुनें कुंदन ज्वैलरी। ऐसा लहंगा आपको लगभग 20,000 रुपए में आसानी से मिल जाएगा।
