गुना में पानी से घिरा गांव, राजगढ़ में घरों के बाहर तीन फीट तक पानी जमा

सावन के पहले सोमवार को भी प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी है। सबसे ज्यादा रतलाम में 5 इंच तक पानी गिरा। यहां 48 घंटों में करीब 10 इंच बारिश हुई। भोपाल और इंदौर में 24 घंटों में आधा-आधा इंच बारिश हो चुकी है। लगातार बारिश से होशंगाबाद में नर्मदा का जलस्तर साढ़े तीन फीट से ज्यादा बढ़ गया है। इटारसी का तवा, जबलपुर का बरगी, भोपाल के कलियासोत और केरवा डैम तेजी से भर रहे हैं। पूरे प्रदेश में 24 घंटों में करीब एक इंच औसत पानी गिरा है। प्रदेश में अब तक कुल 15 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में इंदौर और भोपाल में रिमझिम जारी रहेगी। ग्वालियर-चंबल समेत 5 जिलों में भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिले में लगातार हो रही बारिश से पार्वती नदी उफान पर आ गयी है। हर बार की तरह इस बार भी बमोरी क्षेत्र के कई गांव का संपर्क जिले से टूट गया है। यह गांव चारों तरफ से पानी से घिर गए हैं। एक बार फिर प्रशासन की बारिश पूर्व की तैयारियों पर सवाल खड़ा हो गया है। पिछले वर्ष भी बारिश के दौरान हमीरपुर-पाटी गांव में हादसा हो गया था। राजगढ़ जिले में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई इलाकों में पानी भरा हुआ है, जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा के खजूरी जोड़ में बारिश के तेज बहाव में कार बहने लगी। आसपास के लोगों ने रस्सी से कार को खींचकर तेज बहाव से बाहर निकाला।
बीते चौबीस घंटों के दौरान रतलाम में 5 इंच, शाजापुर में 4 इंच, पचमढ़ी, खंडवा और उज्जैन में 2-2 इंच, खरगोन, नौगांव, भोपाल, सागर, धार में करीब एक-एक इंच बारिश हो चुकी है। इधर, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर, गुना, जबलपुर, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, रायसेन और खजुराहो में करीब आधा-आधा इंच तक पानी गिर चुका है।
सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील में पार्वती नदी उफान पर है। यहां के एक दर्जन से ज्यादा गांवों का सड़क सम्पर्क टूट गया है। शाजापुर जिले में भी लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रशासन ने एसडीआरएफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।