Virushka Wedding Anniversary: अपनी शादी के दौरान विराट-अनुष्का ने बोला था बड़ा झूठ, जानें पूरी कहानी

मुंबई। बॉलीवुड की हसीना अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी शानदार ट्यूनिंग के जरिए अक्सर फैंस को कपल गोल देते नजर आते हैं। 11 दिसंबर, शनिवार को ये कपल अपनी शादी की चौथी सालगिरह (Virushka Marriage Anniversary) को सेलिब्रेट कर रहा है। इसी खास मौके पर हम आपको कपल के उस झूठ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इन्होंने अपनी शादी के दौरान बोला था।
विराट अनुष्का (Virat Anushka First Meeting) साल 2013 में एक-दूसरे से एक ऐड शूट के दौरान मिले थे। इसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थी। साल 2017 में दोनों लव बर्ड्स ने इटली में शादी की। शादी में कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे, लेकिन फैंस दोनों की बेहद ही खास तस्वीरें देखने के लिए आज भी एक्साइटेड रहते हैं। इसी का ध्यान रखते हुए कपल भी फैंस के सामने अपनी रोमांटिक तस्वीरें साझा कर उन्हें कपल गोल देते देखा जाता है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की आज चौथी शादी की सालगिरह (Virat Anushka Wedding Anniversary) है। आज ही के दिन साल 2017 में दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी। आपको याद होगा कि विराट और अनुष्का की शादी की खबर सुनकर सभी हैरान थे। जिस तरह से इन्होंने गुपचुप तरीके से अपनी वेडिंग प्लान की और एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए ये देखकर लोग हैरान रह गए थे।
वोग मैगजीन से बात करते हुए अनुष्का शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखने के लिए नाम तक बदल लिए थे। अनु्ष्का ने कहा, ‘हमारी शादी में परिवार और कुछ करीबी दोस्तों को मिलाकर कुल 42 मेहमान शामिल हुए थे। हम अपनी शादी को एकदम घरेलू रखना चाहते थे। हम इसे बिग सेलेब वेडिंग नहीं बनाना चाहते थे।’
अनुष्का ने आगे बताया कि हमने शादी को सीक्रेट रखने के लिए फेक नाम का इस्तेमाल किया। शादी में केटर्स से बात करते समय हम गलत नाम बताते थे। विराट अपना नाम राहुल बताते थे। लेकिन जो भी है दोनों की सीक्रेट शादी ने हर किसी को चौंका कर रख दिया है।
वहीं, अपने करियर और परिवार के साथ समय को लेकर भी अनुष्का ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों से मैं बहुत ज्यादा काम कर रही थी। लेकिन अब मैं थोड़ा सहज हूं और अब उसके लिए वक्त निकालती हूं जो मेरे लिए जरूरी है। अपने पति के साथ वक्त बिताना मेरे लिए सबसे खास है। वो बात और है कि हम एक समय पर एक जगह पर बहुत कम वक्त होते हैं। अनुष्का और विराट अपनी शादीशुदा जिंदगी खूब एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों की एक बेटी वामिका (Vaamika) भी है जिसपर कपल जान छिड़कता है।
Credit : news24