Weak Nails : ये गलतियां आपके नाखूनों को पहुंचा सकती है नुकसान,जानिए जरूर

Weak Nails : नाखूनों को सूखने और सुंदर दिखने से बचाने के लिए नाखूनों को मॉइस्चराइज (moisturize) करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप घरेलू सामान का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नाखूनों की देखभाल बहुत जरूरी है।
आप सभी इससे अच्छी तरह वाकिफ होंगे। साथ ही नाखूनों की खूबसूरती के लिए हम कई तरह के मैनिक्योर और नेल एक्सटेंशन (nail extension) का इस्तेमाल करते हैं।
क्या आप जानते हैं नाखूनों से जुड़ी कुछ अनजाने में की गई गलतियां उन्हें बेजान और कमजोर बना सकती हैं?
अगर नहीं जहां हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
Weak Nails : नाखून काटना
अक्सर हमें अपने नाखून चबाने की आदत पड़ जाती है। बता दें कि यह आदत हमारे नाखूनों के टूटने का कारण भी बन सकती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि नाखून चबाने से उनका शेप बिगड़ जाता है। इसके साथ ही नाखूनों को काटने से उनकी ऊपरी परत भी निकल जाती है, जिससे नाखून भी टूट जाते हैं।
Weak Nails : एक एक्सटेंशन पूरा किया जा रहा है
बता दें कि नाखूनों के लगातार बढ़ने से नाखून काफी कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। इसके अलावा, नेल एक्सटेंशन (nail extension) नेल की ऊपरी परत को भी पतला कर देता है।
क्योंकि नाखून बढ़ाने के दौरान क्यूटिकल कट (cuticle cut) जाता है, जिससे नाखून जड़ से कमजोर होने लगता है।
Weak Nails : मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें
त्वचा की तरह हमारे नाखून भी रूखे हो जाते हैं और काटने लगते हैं। इसलिए नाखूनों को मॉइस्चराइज moisturize) करना बहुत जरूरी है।
इसके लिए आप किसी भी हैंड क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ आप अपने हाथों और नाखूनों को मॉइस्चराइज (moisturize) करने के लिए नारियल या बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
