Wedding For Golden Saree : गोल्डन कलर की ये साड़ी पहने और पाए क्लासी और रॉयल लुक

Wedding For Golden Saree : आप और हम सभी स्टाइलिश (stylish) दिखना चाहते हैं। किसी भी शादी या पार्टी की बात करें तो इन दिनों साड़ी (saree) पहनना काफी चलन में है। जब साड़ी की बात आती है तो गोल्डन कलर (golden color) हमेशा सदाबहार होता है गोल्डन कलर (goldeb color) की साड़ी कभी भी फैशन (fashion) से बाहर नहीं होती है।
साथ ही गोल्डन कलर (golden color) की साड़ी भी काफी रॉयल और क्लासी लुक (royal classy look) देती है। अगर आपको भी सोने के रंग की साड़ी पहनने का शौक है
इसमें हम आपको सोने की साड़ी के विभिन्न डिजाइन (design) और उनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स (styling tops) दिखाएंगे।
Wedding For Golden Saree : बनारसी साड़ी
गोल्डन बैज कलर (golden badge color) की इस बनारसी साड़ी के साथ इस बन हेयरस्टाइल को ट्राई करें और इसे सजाने के लिए फ्रेश गाजर की लताओं का इस्तेमाल करें। यदि आप 30 वर्ष से ऊपर हैं तो यह डिज़ाइन शैली आपको आकर्षित करेगी
Wedding For Golden Saree : सेक्विन साड़ी
इन दिनों सेक्विन वर्क काफी चलन में है। हम आपको बताते हैं कि इस स्टाइल डिजाइन (style design) को आप कॉकटेल नाइट से लेकर शादी तक कैरी कर सकती हैं।
साथ ही रात के लिए भी इस तरह की साड़ी का चुनाव करें। ऐसे आउटफिट (outfit) के साथ अपने बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल (hairstyle) चुनें।
Wedding For Golden Saree : कांजीवरम सिल्क साड़ी
बता दें कि इस तरह की साड़ी बेहद रॉयल लुक (royal look) देती है। इस तरह की साड़ी को आप दिन या रात किसी भी समय ट्राई कर सकती हैं।
बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको करीब 5000 रुपये में आसानी से मिल सकती है। बालों के लिए मनचाहा बन हेयरस्टाइल (hairstyle) चुनें और इसे सजाने के लिए लाल गुलाब का इस्तेमाल करें।