Western Dress Designs : बैचलर पार्टी में दिखना चाहती है डिफरेंट तो इन आउटफिट को करे ट्राई

Western Dress Designs : शादी से पहले बैचलर पार्टी करना हर किसी को पसंद होता है, जो भी बैचलर पार्टी करता है वह अपने करीबी दोस्तों और करीबी लोगों को इनवाइट करता है। इसे रखने का मुख्य उद्देश्य शादी से कुछ दिन पहले उनके साथ जश्न मनाना होता है।
Western Dress Designs : ऐसे में लड़कियां पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं। वह अपने लिए तरह-तरह के कपड़े खरीदती हैं और उन्हें स्टाइल (style) करती हैं। अगर आपकी भी शादी होने वाली है और बैचलर पार्टी प्लान की है तो उसके लिए आप ये ड्रेस पहन सकती हैं।
Western Dress Designs : वर्क ड्रेस ऑर्डर करें
अगर आप स्टाइलिश ड्रेस पहनना चाहती हैं तो इसके लिए सीक्वेंस वर्क वाली ब्लैक ड्रेस पहन सकती हैं। इसमें आपको कई विकल्प मिलेंगे. इन्हें स्टाइल (style) करके आप अपना पार्टी लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
इसमें आप लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं। अन्यथा आप चाहें तो बॉडीकॉन ड्रेस भी पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आप बाजार से 500 से 1000 रुपए तक में खरीद सकती हैं।
Western Dress Designs : मैक्सी ड्रेस
मैक्सी ड्रेस में आपको कई डिजाइन मिल जाएंगे। जिसे आप पहन सकते हैं. ऐसे में आप चाहें तो स्लिट कट मैक्सी ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको गर्दन पर सिलाई का काम मिलेगा।
इसकी गर्दन लगाम वाली होगी. इसे आप पार्टी लुक (party look) के लिए स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप लंबे ईयररिंग्स और हाई हील्स पहन सकती हैं। इस ड्रेस को आप बाजार से 1000 से 2000 रुपए तक में खरीद सकती हैं।
Western Dress Designs : मिनी बॉडीकॉन ड्रेस
बैचलर पार्टी के लिए बॉडीकॉन ड्रेस का ऑप्शन भी बेहतर है। इसमें लुक बेहद स्टाइलिश (stylish) है। साथ ही आप इसमें विभिन्न विकल्प भी आज़मा सकते हैं।
इसमें आप सीक्वेंस वर्क बॉडीकॉन ड्रेस, नेट ड्रेस (net dress) और टैसल वर्क बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। आप इसमें कट स्लीव्स ड्रेस या फुल स्लीव्स भी पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस बाजार में 500 से 1000 रुपये तक मिल जाएगी.
