Western Kurti Designs : कुर्ती के ये डिजाइन पहनने में लगते है बेहद खूबसूरत, देखे डिज़ाइन

Western Kurti Designs : स्टाइलिश दिखना हर दूसरी महिला को पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं (women) तरह-तरह के बाजारों (market) में जाती नजर आ रही हैं। वैसे तो आजकल कुर्तियां पहनना एक फैशन (fashion) बन गया है लेकिन आज भी कई महिलाएं ऐसी हैं
Western Kurti Designs : जो प्लेन और सिंपल कुर्तियां ही पहनना पसंद करती हैं। वहीं, कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड कुर्तियां (customized kurtis) बनवाना पसंद करती हैं।
इसलिए आज हम आपको कुछ इंडो-वेस्टर्न कुर्ती (Indo-Western Kurti) डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप रेगुलर वियर के लिए आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।
Western Kurti Designs : चीनी कॉलर कुर्ती
इस तरह की कुर्ती देखने में काफी स्टाइलिश(stylish) लगती है। इसके अलावा बीच में बना कट इसे और खूबसूरत बनाता है।
इस तरह की कुर्ती के साथ पेंसिल हील्स पहनी जा सकती हैं। साथ ही एक्सेसरीज के लिए हैवी रिंग्स का इस्तेमाल करें।
हेयर स्टाइल के लिए आप मेसी बन हेयरस्टाइल ट्राई (hairstyle try) कर सकती हैं। इस तरह के प्रिंट वाली इंडो-वेस्टर्न कुर्ती आपको बाजार में करीब 700 से 1000 रुपए में मिल जाएगी।
Western Kurti Designs : साइड कट अनारकली कुर्ती
इस तरह की कुर्ती स्टाइल बहुत ही यूनिक लगती है। इसके अलावा आप इस कुर्ती को अपनी इच्छानुसार भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह की कुर्ती के साथ हेयर स्टाइल में ओपन हेयरस्टाइल (hairstyle) चुनने की कोशिश करें। ऐसी ड्रेस आपको बाजार में लगभग 1000 से 2000 रुपये में आसानी से मिल जाती हैं।
साथ ही आप किसी भी छोटे फंक्शन के लिए इस तरह की कुर्ती ट्राई (kurti try) कर सकती हैं। इस तरह की अनारकली इंडो-वेस्टर्न कुर्ती आपको एक नया लुक देगी।
Western Kurti Designs : लघु सरल इंडो वेस्टर्न कुर्ती डिजाइन
इस तरह की कुर्ती देखने में आसान होने के साथ-साथ पहनने में भी आरामदायक होती है। कुर्ती के इस स्टाइल (style) को आप एंकल लेंथ जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
आप चाहें तो इस तरह की कुर्ती के साथ छोटे झुमके भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की इंडो-वेस्टर्न कुर्ती आपको बाजार में करीब 500 रुपये से 700 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।