Western Wear Choker : वेस्टर्न लुक के साथ ट्राई करें ये चोकर डिजाइन,

Western Wear Choker : इसमें कोई शक नहीं है कि महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने में ड्रेस, मेकअप (makeup) और हेयरस्टाइल (hairstyle) के साथ-साथ ज्वैलरी का भी अहम रोल होता है। ज्वैलरी (jewellery) हर महिला की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है।
वैसे तो आजकल बाजार में आपको ढेरों ट्रेंडी ज्वेलरी (trendy jewellery) मिल जाएंगी, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि एक चोकर हमारे पूरे लुक को निखार देता है।
इसे आप एथनिक के साथ-साथ वेस्टर्न लुक के साथ भी कैरी कर सकती हैं। तो आज हम आपको अलग-अलग चोकर डिजाइन (design) दिखाएंगे जिन्हें आप हर लुक के साथ पहन सकती हैं।
अगर आपको ज्वैलरी में चोकर पहनना पसंद है तो ये चोकर डिजाइन ट्राई (choker design try) कर सकती हैं। इस तरह के चोकर को आप अपनी बेस्ट फ्रेंड या बहन को भी गिफ्ट कर सकते हैं।
Western Wear Choker : काला चोकर
अगर आप लाइट ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह का चोकर कैरी(choker carry) कर सकती हैं। इस चोकर को पहनने से भी काफी एलिगेंट लुक मिलता है।
इसे आप ट्रेडिशनल आउटफिट से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक कैरी कर सकती हैं। यह आपको बाजार में 400 से 550 रुपए में मिल जाएगा।
आप इसे सिंपल प्लेन कुर्ते के साथ भी ट्राई (try) कर सकती हैं। साथ ही इस लुक को पूरा करने के लिए आप लाइट मेकअप के साथ डार्क लिपस्टिक भी लगा सकती हैं।
Western Wear Choker : सफेद चोकर
यह बहुत ही सिंपल डिजाइन का चोकर है जिससे आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। आप इसे ऑफिस भी ले जा सकते हैं।
साथ ही आप चाहें तो इसके साथ मैचिंग ईयरिंग्स (matching earrings) भी पहन सकती हैं। ऐसे चोकर्स आपको 450 रुपए से शुरू हो जाएंगे।
Western Wear Choker : गोल्डन सियाम
अगर आप गोल्ड लवर हैं तो इस चोकर को जरूर ट्राई करें। यह चोकर भारी साड़ियों के साथ अच्छा लगेगा।
यह आपको बाजार में 500 से 650 रुपए में मिल जाएगा। इसे आप शादी या पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
Western Wear Choker : भारतीय पारंपरिक चोकर
यदि आप पारंपरिक में एक साधारण डिजाइन (design) की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
इसे आप प्लेन साड़ी या सलवार सूट के साथ भी पहन सकती हैं। आपको चोकर्स मिल जाएंगे जो 350 रुपये से शुरू होते हैं।