WhatsApp Tips : अब व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं, किसी अन्य ऐप की जरूरत नहीं होगी

WhatsApp Tips : आजकल लोग बहुत स्मार्ट हो गए हैं. WhatsApp मैसेज भेजते ही डिलीट हो जाते हैं. कई लोग गुस्से में ऐसा करते हैं लेकिन कई लोग जानबूझकर ऐसा करते हैं। कई बार लोग इस व्यवहार (Behaviour) से नाराज भी हो जाते हैं,

लेकिन अब इसका भी समाधान आ गया है। आप व्हाट्सएप पर बिना किसी अन्य ऐप के डिलीट हुए मैसेज पढ़ सकते हैं। ये फीचर आपके फोन में ही दिया गया है.
WhatsApp Tips : अधिसूचना इतिहास
दरअसल, सभी लेटेस्ट स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन को सेव करने की एक सुविधा होती है जिसे नोटिफिकेशन हिस्ट्री या नोटीसेव कहा जाता है। यह फीचर आपके फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन ( Notification) को रिकॉर्ड करता है
और अगर बाद में कोई मैसेज डिलीट कर देता है तो भी आप इस ऑप्शन पर जाकर उस मैसेज को पढ़ सकते हैं। यह विकल्प इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया ऐप के लिए काम करता है।
WhatsApp Tips : इस फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल
WhatsApp Tips : अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर मैसेज करता है और बाद में उसे पढ़ने से पहले ही डिलीट कर देता है तो आप इस फीचर की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन के नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन को ऑन करना होगा। इसके लिए फोन की सेटिंग खोलें और नोटिफिकेशन एंड स्टेटस बार विकल्प (Option ) पर टैप करें।
इसके बाद आपको मोर सेटिंग्स विकल्प पर जाना होगा। यहां से नोटिफिकेशन (Notification )हिस्ट्री पर टैप करें और इसे ऑन करें। अब आपके फोन पर जो भी नोटिफिकेशन आएगा, नोटिफिकेशन हिस्ट्री फीचर उसे रिकॉर्ड कर लेगा और आप उसे बाद में देख सकेंगे।