मध्यप्रदेशसिंगरौली
सिंगरौली – देवसर मुख्य बाजार कब होगा अतिक्रमण से मुक्त? एनएच-39 देवसर बाजार में लगता है अक्सर जाम

सीधी-सिंगरौली एनएच 39 मुख्य मार्ग देवसर बाजार में फुटपाथी व्यापारियों ने पूरी तरह से अपना कब्जा जमा रखा है। जिससे सड़कों से निकलने वाले छोटे- बड़े वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिस वजह से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं, लेकिन जिला प्रशासन इन अतिक्रमणकारियों से सड़क को मुक्त करने की कोई जहमत नही उठा रहा है।
गौरतलब हो कि सीधी-सिंगरौली एनएच-39 मुख्य सड़क देवसर बाजार के बीचो-बीच निकलता है। लेकिन देवसर बाजार में घुसते ही एनएच सड़क ग्रामीणों क्षेत्रों की पगडंडियों की तरह दिखने लगती है। इसका मुख्य कारण सड़कों के किनारे लगने वाले ठेले एवं फुटपाथ व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान सड़क के बीचो-बीच लगाया जाना हैं। जिससे सड़कों से निकलने वाले छोटे-बड़े वाहन चालकों सहित अन्य राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन यह सब देखते हुए भी जिला प्रशासन मौन है। यूं कहा जाए कि देख कर भी कार्रवाई करने की हिम्मत नही जुटा पा रहें।
फुटपाथियों ने बाजार को किया है अस्त-व्यस्त
देवसर बाजार में सड़कों के किनारे लगाने वाले दुकानदार बिना किसी डर भय के अपनी दुकानों को सड़क के बीचों-बीच लगाने से बाज नही आ रहे हैं। फुटकर व्यापारियों के सड़कों के किनारे दुकान लगाने के कारण देवसर मुख्य बाजार में आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार तो सड़क दुर्घटना में लोगों की जान तक जा चुकी है। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन तथा स्थानीय व्यापारी किसी तरह की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की हिमाकत नहीं कर रहे हैं। हालांकि बाजार के कुछ व्यापारियों ने नवभारत संवाददाता से बात करते हुए आशंका जताई है कि इसी तरह से व्यापारियों का सड़कों पर अपना कब्जा जमाना क्षेत्र के लोगों को भारी पड़ सकता है। क्योकि इस सड़क से हर समय छोटे-बड़े वाहन गुजरते रहते हैं। जिससे निश्चित ही किसी न किसी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती है।