White color outfit : व्हाइट कलर के आउटफिट पहनना चाहती है तो जान्हवी कपूर से ले टिप्स

White color outfit : अक्सर हम अपना लुक चुनने के लिए इंटरनेट की मदद लेते हैं और इसके जरिए नए फैशन ट्रेंड की शॉपिंग करना पसंद करते हैं। हम आपको बता दें कि यह आजकल बहुत आम हो गया है। वहीं, लेटेस्ट फैशन(latest fashion) ट्रेंड्स को समझने के लिए हम बॉलीवुड अभिनेत्रियों द्वारा पहनी गई डिजाइनर ड्रेसेस को फिर से बनाना चाहते हैं।
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस की बात करें तो जाह्नवी कपूर का ऑल व्हाइट लुक इन दिनों फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उनका लुक भी काफी क्लासी है. इसमें हम आपको जान्हवी कपूर के कुछ स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक्स(traditional looks) दिखाने जा रहे हैं,
जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ ही हम आपको इससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स (styling tips)भी बताएंगे जिससे आप जलपरी की तरह खूबसूरत दिख सकती हैं।
White color outfit : पर्ल वर्क लहंगे में जान्हवी कपूर
लहंगा लगभग हर शादी में पहना जाता है। बता दें कि इस खूबसूरत लहंगे(beautiful lehengas) को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं, इस तरह के लहंगे आपको बाजार में करीब 3000 रुपये से 6000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
White color outfit : जान्हवी कपूर सेक्विन साड़ी में
सीक्वेंस वर्क इन दिनों काफी चलन में है। आपको बता दें कि इस तरह की साड़ी में आपको कई तरह के पैटर्न मिल जाएंगे। इस साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा(Manish Malhotra) ने डिजाइन किया है। वहीं दूसरी तरफ आपको एक जैसी साड़ी आसानी से 2000 रुपये से 3000 रुपये के आसपास बाजार में मिल सकती है।
White color outfit : जान्हवी कपूर बॉर्डर वर्क साड़ी में
इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर एटेलियर शिकारबाग (Shikarbagh)ने डिजाइन किया है। यह साड़ी दिखने में जितनी क्लासी लगती है उतनी ही सिंपल भी। इस तरह की मैचिंग साड़ियां आपको बाजार में करीब 1000 से 2000 रुपये में आसानी से मिल जाती हैं।
