White Colour Saree Designs : व्हाइट कलर की साड़ियों के ये डिजाइन आपको देंगे स्टाइलिश लुक

White Colour Saree Designs : किसी भी मौके पर जाने के लिए हम और आप अक्सर ट्रेडिशनल (traditional) कपड़े पहनना पसंद करते हैं और साड़ी (saree) उनमें सबसे खास लुक देने में मदद करती है। आजकल बाजार (market) में आपको तरह-तरह के रंग मिल जाएंगे,
लेकिन उनमें सफेद रंग सबसे क्लासी लगता है। जहां बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood actresses) भी इन दिनों काफी स्टाइलिश अंदाज में स्टाइल करती नजर आ रही हैं.
अगर आप भी किसी फंक्शन में जाने के लिए ऑफ व्हाइट कलर को स्टाइल करना चाहती हैं इसमें हम आपको ऑफ व्हाइट कलर की साड़ियों के कुछ लेटेस्ट डिजाइन (latest design) दिखाने जा रहे हैं।
इसके साथ ही हम आपको स्टाइल (style) करने के कुछ ट्रेंडी टिप्स बताएंगे जिससे आपका लुक बेहतरीन दिखे।
White Colour Saree Designs : नेट साड़ी
इन दिनों नेट फैब्रिक काफी चलन में है। बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर (designer) सीमा गुजराल ने डिजाइन (design) किया है। वहीं, आपको लगभग 2000 रुपये से 4000 रुपये में समान डिजाइन आसानी से मिल सकते हैं।
White Colour Saree Designs : सादा साड़ी
सैटिन सिल्क से बनी प्लेन साड़ी सोबर तो लगती ही है साथ ही स्टाइलिश लुक (stylish look) भी देती है। बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Qbik ने डिजाइन किया है। ऐसी साड़ी आपको 1500 से 2000 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।
White Colour Saree Designs : स्टाइलिश ब्लाउज के साथ
यह खूबसूरत और स्टाइलिश मिरर वर्क (stylish mirror work) साड़ी डिज़ाइनर ब्रांड ASAL by Abu Sandeep द्वारा डिज़ाइन की गई है, लेकिन आप लगभग 2000 से 4000 रुपये में एक समान साड़ी आसानी से पा सकते हैं।
Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।