White Tiger – मध्य प्रदेश के ग्वालियर से खबर है जहां ग्वालियर के चिड़ियाघर में मादा व्हाइट White Tiger टाइगर ने तीन शावकों को जन्म दिया है।
आपको बता दे कि मादा व्हाइट White Tiger टाइगर का नाम दुर्गा है और यह चिड़ियाघर में रहती है । दरअसल शहर के फूल बाग चौराहे के पास चिड़ियाघर में तीन नन्हे मेहमान आए हैं ।
आपको बता दे की चिड़ियाघर की व्हाइट टाइगर दुर्गा ने तीन शवको को जन्म दिया है उसमें से एक व्हाइट और दो येलो शावकों को जन्म दिया है ।
अब संख्या हुई 9
फिलहाल चिड़ियाघर के डॉक्टरों ने परीक्षण किया तो तीनों शावक पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं चिड़ियाघर के डॉक्टर की माने तो अभी महीने भर के लिए शावक को आइसोलेशन में रखा जाएगा। हालांकि इस दौरान टाइगर दुर्गा एवं उनके शावको को खान-पान का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
आपको बता दे की तीन शावक के जन्म के बाद ग्वालियर चिड़ियाघर में टाइगर की संख्या 9 हो गई है । फिलहाल शहर सैलानियों एवं मध्य प्रदेश के लोगो में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है।