Winged eyeliner : आप इस वेडिंग सीजन बोल्ड दिखने के लिए ट्राई करें ये विंग आईलाइनर, खूबसूरत दिखेंगी

Winged eyeliner : हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। आप और मैं अच्छा दिखना पसंद करते हैं और साथ ही बोल्ड भी। लेटेस्ट मेकअप ( Makeup ) ट्रेंड की बात करें तो बोल्ड लुक के लिए विंग आईलाइनर काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि इसे आप किसी भी वेडिंग इवेंट ( wedding event) में भी कैरी कर सकती हैं।
वहीं आपको अलग-अलग तरह के लुक्स भी देखने को मिलेंगे। अगर आप भी शादी के किसी सीजन में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो अपनी खूबसूरती ( the beauty ) बढ़ाने के लिए विंग आईलाइनर ( Eyeliner ) का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Winged eyeliner : बोल्ड विंग आईलाइनर लुक
सूक्ष्म रूप इन दिनों बहुत लोकप्रिय है। आपको बता दें कि इस तरह के मेकअप को आप दिन से लेकर रात तक ट्राई कर सकती हैं। आपको बता दें कि ब्राइट ( Bright ) और डीप कलर्स के साथ इस तरह का मेकअप अच्छा जंचेगा।
वहीं अगर पिंक आपकी स्किन टोन ( skin tone ) को सूट नहीं करता है तो आप ब्राउन भी चुन सकती हैं। आंखों के मेकअप को और आकर्षक बनाने के लिए आपको नकली आईलैशेज ( eyelashes ) का इस्तेमाल करना चाहिए।
Winged eyeliner : कैट-विंग आईलाइनर लुक
वैसे तो वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैट विंग आईलाइनर कैरी किया जाता है, लेकिन अगर आप अपने मेकअप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट ( experiment ) करना चाहती हैं तो इस तरह का आई मेकअप आपके लिए बेस्ट रहेगा।
आपको बता दें कि अगर आप इस तरह का आईलाइनर चुनती हैं तो अपने आउटफिट ( outfit ) को थोड़ा सटल रखें। साथ ही आई बेस लगाने के बाद आंखों के ऊपर की क्रीज को किसी भी शेड या न्यूट्रल कलर ( neutral color ) से लाइन करें जो स्किन टोन से मैच करता हो। आप चाहें तो लिप ग्लॉस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Winged eyeliner : रेट्रो स्टाइल विंग आईलाइनर
Winged eyeliner : यह आई मेकअप लुक 80 के दशक के आईलाइनर ( eyeliner ) से काफी मिलता-जुलता है। अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो इस तरह का लुक आप पर खूब जंचेगा।
इस तरह के आई मेकअप को बोल्ड बनाने के लिए आप रेड लिपस्टिक ( red lipstick ) का चुनाव ( Election ) कर सकती हैं। हम आपको बता दें कि व्हाइट और गोल्ड कलर की ड्रेस के साथ इस तरह का मेकअप खासतौर पर अच्छा लगता है।
