Winter top design : ये लेटेस्ट विंटर टॉप डिजाइन सिर्फ 500 रुपए में मिल रहा है, यहां देखें इमेज

Winter top design : आजकल आपको ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन ( Online ) स्टोर्स में ज्यादा वैरायटी और डिजाइन आसानी से मिल जाते हैं, वो भी सस्ते दामों पर। सर्दियों में ट्रेंडी दिखना महिलाओं के लिए एक मुश्किल ( Difficult ) काम होता है।
इसके लिए वह तरह-तरह की शॉपिंग ( Shopping ) भी करते हैं और बाजार में जमकर मोलभाव करते नजर आते हैं। वहीं कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं जिनके पास घर के कामों की वजह से बाजार जाने का समय नहीं होता और इसी वजह से वे ऑनलाइन शॉपिंग ( shopping online ) का सहारा लेती हैं।
ऐसे में आज हम आपको सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए कुछ विंटर टॉप डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जो आपको बिना किसी सौदेबाजी ( negotiation ) के सिर्फ 500 रुपये में आसानी से मिल सकते हैं, आइए एक नजर डालते हैं डिजाइनों पर।
Winter top design : क्रॉप स्वेटर
इस तरह का स्वेटर आपको लगभग 500 रुपए में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे टॉप या सूट के ऊपर पहन सकती हैं। इसकी असल कीमत 1500 रुपए से भी ज्यादा है। आप चाहें तो इस तरह के स्वेटर को शोल्डर ( shoulder to sweater ) बैग की तरह भी कैरी कर सकती हैं।
Winter top design : मल्टीकलर डिज़ाइन
यह टर्टल नेक टॉप डिजाइन काफी स्टाइलिश ( Stylish ) लगता है। हम आपको बताते हैं कि डिस्काउंट के बाद आप इसे लगभग 499 रुपये में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसकी असल कीमत 2000 रुपए से भी ज्यादा है। इस तरह के विंटर टॉप ( winter top ) को आप जींस के साथ कैरी कर सकती हैं।
Winter top design : हाई नेक वूलन टॉप
Winter top design : इस तरह का वूलन टॉप बहुत ही आधुनिक लुक ( modern look ) देता है और पहनने में भी उतना ही गर्म होता है। इस तरह का वूलन टॉप आपको लगभग 500 रुपए में आसानी से मिल जाएगा। डिस्काउंट ( discount ) को हटा दें तो असल कीमत 1600 रुपये के आसपास होती है। आप चाहें तो इस तरह के टॉप को लॉन्ग लहंगे स्कर्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
