---Advertisement---

Yellow Suit Designs : जन्‍माष्‍टमी पर खूबसूरत लुक के लिए पहनें ये येलो सूट

इमरत कुमार
By
On:

Yellow Suit Designs : भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा जन्माष्टमी का त्योहार बेहद खास त्योहार है और इस खास मौके पर महिलाएं व्रत तो रखती ही हैं, पारंपरिक पोशाकें भी पहनती हैं. अगर आप इस खास मौके पर एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो ये येलो कलर का सूट चुन सकती हैं।

हम सभी को रॉयल लुक के लिए येलो सूट की लेटेस्ट डिजाइन दिखा रहे हैं, जो जन्माष्टमी पर खूबसूरत दिखने के लिए बेस्ट चॉइस हो सकते हैं। इस तरह की ड्रेस में आप जहां खूबसूरत लगेंगी वहीं आपका लुक भी अलग दिखेगा।

रेयॉन फैब्रिक येलो सूट

जन्माष्टमी के मौके पर आप इस तरह का सूट चुन सकती हैं। यह सूट रेयॉन फैब्रिक में है और इस सूट के साथ दुपट्टा आपके आउटफिट को रॉयल लुक देगा। इस तरह के सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की कीमत में खरीद सकते हैं।

फ्लोरल प्रिंट येलो सूट

आप भी जन्माष्टमी के मौके पर इस तरह का फ्लोरल प्रिंट येलो सूट स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट फ्लोरल पैटर्न और कॉटन फैब्रिक में है। इस सूट के साथ आने वाला दुपट्टा ऑर्गेना फैब्रिक में है जो आपके लुक को निखारेगा। इस तरह के सूट में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी और आप इस सूट को बाजार से या ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

आप भी इस खास मौके पर इस तरह का शरारा सूट पहन सकती हैं। यह सूट पीले रंग का है और इस सूट के साथ लाल रंग का दुपट्टा आपके लुक को रॉयल लुक देगा। ऐसे सूट आप बाजार से खरीद सकते हैं और ऑफलाइन भी ये आपको सस्ते दामों में मिल जाएंगे।

Yellow Suit Designs : जन्‍माष्‍टमी पर खूबसूरत लुक के लिए पहनें ये येलो सूट की बेस्ट डिज़ाइन
Yellow Suit Designs : जन्‍माष्‍टमी पर खूबसूरत लुक के लिए पहनें ये येलो सूट की बेस्ट डिज़ाइन
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment