सिंगरौली
आकाशिय बिजली गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

चितरंगी- दीपक तिवारी
गढ़वा थाना अंतर्गत नैढिहवा चौकी के ग्राम तमई में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल मामले की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची है और शव को पीएम चिकित्सालय भिजवा दिया है। पूरा मामला ग्राम तमई का है जहां भोला कोल पिता शिवचरण जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष रही होगी। घर के ही कुछ दूर पर पहाड़ी में बकरी चराने गया था लेकिन जब काफी देर तक नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हो गए और उसे ढूंढने के लिए निकल गए। बताया जाता है कि शाम को बारिश हुई थी और बिजकी भी गिरी थी जिससे उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई प्रथम दृष्टया लग रहा है कि आकाशी बिजली गिरने से युवक की मौत हुई होगी।