Anant Ambani Wedding : अनंत अम्बानी के शादी के पहुंचे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, July 14, 2024 3:38 AM

Anant Ambani Wedding : अनंत अम्बानी के शादी के पहुंचे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री
Google News
Follow Us

Anant Ambani Wedding :  मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कौन नहीं जानता। उनके भक्त सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं, क्योंकि बाबा पर्ची निकालकर समस्याओं का समाधान करना जानते हैं। अंबानी के कार्यक्रम में बाबा की झलक देखकर हर कोई उनकी सराहना करने लगा।

Anant Ambani Wedding : अनंत अम्बानी के शादी के पहुंचे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री

दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ विवाह ( Anant Ambani Wedding :  ) समारोह में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हुए थे. एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंडित बागेश्वर धाम ठाठ से आए। उन्होंने शादी समारोह के मुताबिक कुछ नहीं पहना बल्कि सिंपल पीले रंग का कुर्ता और धोती स्टाइल में पहना। ये लुक वाकई आकर्षक है और उनकी पर्सनैलिटी से मेल खाता है.

`Anant Ambani Wedding : अनंत अम्बानी के शादी के पहुंचे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री

Anant Ambani Wedding :  पीला कुर्ता और धोती

Anant Ambani Wedding : अनंत अम्बानी के शादी के पहुंचे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री

बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पोशाक आधी आस्तीन और घुटने तक की लंबाई वाला कुर्ता है, जिसके साथ वह मैचिंग धोती पहनते हैं। साथ ही लाल रंग का अगौछी भी रखे थे, जिसके दोनों तरफ नीले और पीले रंग की लाइनिंग है।

Anant Ambani Wedding : अनंत अम्बानी के शादी के पहुंचे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री

खड़ाऊ के अलावा बाबा के पैरों में एक और खास चीज नजर आई। वे मोटी चांदी की चूड़ियाँ हैं, जिन्हें ज्यादातर महिलाएं पहनती हैं। साथ ही उन्होंने अपने सिंपल अंदाज में एक बड़ा पोटली बैग लटकाया हुआ है. इसका रंग भगवा है और इस पर भगवान राम का नाम भी लिखा हुआ है.

Anant Ambani Wedding : अनंत अम्बानी के शादी के पहुंचे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री
Anant Ambani Wedding : अनंत अम्बानी के शादी के पहुंचे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री

 

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment