SINGRAULI NEWS – खड़ौरा-कटौली मार्ग की हालत खस्ता कई वर्षो से नही हुआ मरम्मत कार्य,सड़क गड्ढों में तब्दील, पैदल चलना भी मुश्किल

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, September 22, 2024 10:56 PM

SINGRAULI NEWS - खड़ौरा-कटौली मार्ग की हालत खस्ता कई वर्षो से नही हुआ मरम्मत कार्य,सड़क गड्ढों में तब्दील, पैदल चलना भी मुश्किल
Google News
Follow Us

SINGRAULI NEWS – देवसर विकास खण्ड मुख्यालय के समीपी खड़ौरा-कटौली मार्ग की हालत खस्ता होने से बाईक से एवं पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार करीब एक दशक को सड़क का निर्माण कार्य हुआ था।

कई वर्षो से मरम्मत कार्य न होने से सड़क तालतलैया में तब्दील हो चुकी है।

दरअसल खड़ौरा-कटौली मार्ग की दूरी महज 3 किलोमीटर है और इस 3 किलोमटीर की यात्रा को तय करने में यहां के सैकड़ों रहवासियों के पसीने छूटने लगते हैं। सड़क का कई सालों से रखरखाव एवं मरम्मत कार्य जिला प्रशासन एवं खण्ड स्तर से नही किया जा रहा है।

SINGRAULI NEWS – लिहाजा सड़क तालतलैया में तब्दील हो गई है। खाईनुमा गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। रात के समय बाईक से भी चलना जोखिम भरा रहता है। इस संबंध में खड़ौरा निवासी बृजेश चतुर्वेदी का कहना है कि इस सड़क का मरम्मत कार्य कई वर्षो से नही कराया गया। जिसके चलते सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment