Diwali 2024 Kurti Designs : दिवाली में पहने यह सलवार शूट, सब लोग करेंगे खूब तारीफ
Diwali 2024 Kurti Designs : डेली वियर लुक से लेकर हर रोज पहनने वाले सलवार-सूट तक। ऐसे में कंफर्टेबल रहने के लिए हम हर छोटे-बड़े फंक्शन के लिए हैवी वर्क सलवार सूट स्टाइल करते हैं। बदलते फैशन के दौर में आजकल पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट काफी लोकप्रिय हैं।
अगर आप अपनी सलवार को ट्रेडिशनल और स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो आप इस तरह की धोती स्टाइल सलवार को शॉर्ट स्टाइल कुर्ती सूट या फ्रॉक के साथ पहन सकती हैं और आप धोती को पेप्लम स्टाइल कुर्ती के साथ भी पहन सकती हैं इस तरह के सूट बहुत ही स्टाइलिश लुक देते हैं। आप चाहें तो इस लुक के साथ दुपट्टे को स्किप कर सकती हैं।
पंजाबी लुक में पटियाला स्टाइल सलवार-सूट बेहद स्टाइलिश लुक देता है। आप चाहें तो ऐसे सूट के हेम के चारों ओर 2 से 4 लेयर लगा सकती हैं और प्लेन के साथ सूट को फैंसी भी बना सकती हैं। अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए आप फुलकारी दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। पंजाबी जूती के साथ लुक को पूरा किया जा सकता है।
Diwali 2024 Kurti Designs फ्रॉक स्टाइल सलवार-सूट
अगर आप मॉडर्न और वेस्टर्न लुक वाला डिजाइन वाला सलवार सूट पहनना चाहती हैं, तो इस तरह के खूबसूरत फ्लेयर वाले सलवार सूट पहन सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ आप डिजाइनर प्रिंटेड सलवार पहन सकती हैं। इतना खूबसूरत सूट बहुत ही फैंसी लग रहा है। नेट दुपट्टे को स्टाइल करके लुक को पूरा करें।
पंजाबी सूट लुक: त्योहारों का मौसम चल रहा है। ऐसे में युवा लड़कियां और महिलाएं एथनिक लुक बनाना पसंद करती हैं। अगर आप साड़ी और लहंगा लुक से बोर हो गई हैं तो इस दिवाली पंजाबी सूट लुक में धमाल मचा सकती हैं। इसमें आपका सिंपल लुक भी बेहद स्टाइलिश लगेगा। आप पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के लुक से इंस्पायर हो सकती हैं।
अगर आप भी किसी पूजा फंक्शन के लिए कुछ सिंपल और एलिगेंट स्टाइल करना चाहती हैं तो सोनम का यह पीला और गुलाबी सलवार सूट सही विकल्प है। इस तरह डीप वी नेक कुर्ता सलवार के साथ ढीली स्लीव्स बेहद स्टाइलिश लगती हैं। त्योहारों के लिए यह परफेक्ट आउटफिट है।
दिवाली जैसे बड़े त्योहार के लिए सोनम बाजवा का यह रेड सूट लुक भी एक बेहतरीन विकल्प है। इस लुक में सोनम ने डिजाइनर मोहायर पैंट के साथ स्ट्रैपी स्लीव्स प्लेन रेड कुर्ता और हैवी गोल्डन वर्क दुपट्टा पहना है। आप भी सोनम की ये सुपर स्टाइलिश और लाइटवेट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप सिंपल और हैवी लुक ट्राई करना चाहती हैं तो यह सुपर ट्रेंडी और स्टाइलिश बनारसी पलाज़ो और कुर्ता सेट एक परफेक्ट चॉइस है। इस लुक में सोनम ने ब्लू वी-नेक बनारसी सूट के साथ ग्लोइंग मेकअप किया हुआ है।
Diwali 2024 Kurti Designs लॉन्ग कुर्ती के साथ शरारा सूट
इन दिनों लॉन्ग स्टाइल सूट में लूज डिजाइन कुर्ती और शरारा लुक काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आप चाहें तो प्लेन फैब्रिक अलग से खरीदकर उसमें अपनी पसंद के हिसाब से लेस लगाकर सूट को फैंसी लुक में बना सकती हैं। लुक में जान डालने के लिए हैवी दुपट्टे को स्टाइल किया जा सकता है। ऐसा लुक बेहद खूबसूरत लगेगा।
शरारा के साथ छोटी और स्टाइलिश डिजाइन वाली कुर्ती पहनी जा सकती है। इसमें आपको प्रिंट में कई तरह के कलर कॉम्बिनेशन और डिजाइन देखने को मिलेंगे। आप चाहें तो इस शरारा लुक के साथ दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं। मॉडर्न लुक के लिए आप ऑफ शोल्डर डिजाइन की कुर्ती पहन सकती हैं।
Diwali 2024 Kurti Designs वेलवेट डिजाइन शरारा सूट
सर्दियों में पहनने के लिए वेलवेट सूट के डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इसमें आप कई तरह से गोटा-पट्टी वर्क डिजाइन वाली लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह के शरारा सूट के साथ आप हैवी नेट वर्क वाली चुनरी को स्टाइल कर सकती हैं। कानों में हैवी फैंसी ईयररिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट करें।
हम सभी को सलवार-कमीज़ पहनना बहुत पसंद है. आजकल किसी भी फंक्शन या त्योहार पर हम आरामदायक रहने के लिए सूट पहनना पसंद करते हैं। करवा चौथ आ रहा है और इस मौके पर हम खूबसूरत दिखना चाहते हैं.
इस दिन के लिए रंगों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। तो आइए जानते हैं इस करवा चौथ पर आप कौन से रंग के सलवार सूट पहन सकती हैं। साथ ही हम आपको कुछ आसान टिप्स भी बताएंगे जो इन सूट लुक्स में जान डाल सकते हैं-
लाल रंग का सलवार-सूट
रेड में आपको कई डीप और ब्राइट शेड कलर कॉम्बिनेशन मिलेंगे। आजकल की बात करें तो आप गोटा-पट्टी लेस वाले कई फ्लेयर्ड और बडेड डिजाइन वाले फैंसी सूट पहन सकती हैं।
Diwali 2024 Kurti Designs बैंगनी रंग का सलवार-सूट
इन दिनों ट्रेंड में पर्पल कलर काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको कई डिजाइन देखने को मिलेंगे. आप पर्पल के साथ सिल्वर कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं। क्लासी लुक देने का काम करेगा.
अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो ऑरेंज सलवार सूट को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ फैंसी ग्रीन दुपट्टा स्टाइल करें।
Diwali 2024 Kurti Designs पीले रंग का सलवार-सूट
सलवार सूट पीले और लाल रंग के कॉम्बिनेशन के साथ अच्छा लगता है। करवा चौथ के मौके पर इन दोनों रंगों का कॉम्बिनेशन पहनना बेहद पसंद किया जाता है। इसमें आपको बांधनी प्रिंट डिजाइन वाले सूट मिलेंगे।