SINGRAULI – सभी संकुल की शासकीय विद्यालय निर्धारित समय पर खुलेः-कलेक्टर

By: शुलेखा साहू

On: Monday, November 18, 2024 9:26 PM

SINGRAULI - सभी संकुल की शासकीय विद्यालय निर्धारित समय पर खुलेः-कलेक्टर
Google News
Follow Us

SINGRAULI  – सभी संकुल में स्थिति शासकीय विद्यालय समय पर खुले तथा विद्यालयों में दिए जाने वाला मध्यान भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त बच्चों को उपलंब्ध कराया जाये।

यह दोनो विंदु मेरे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विंदु उक्त आशय के निर्देश SINGRAULI  कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बीईओ तथा संकुल प्राचार्यो के बैठक के दौरान दिया गया।
SINGRAULI  कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा उपस्थित संकुल प्राचार्यो को निर्देश दियें कि शिक्षा विभाग की सीएम हेल्प लाईन में कई शिकायतें अभी तक लंबित है यह घोर लापरवाही है इसके कारण जिलें के रैकिंग में विपरित प्रभाव पड़ रहा है। संकुल प्राचार्य तथा बीईओ अपने अपने संकुल की सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतों का तत्परता के साथ निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।

साथ ही यह भी निर्देश दियें गये सभी विद्यालयों में पठन पाठन के कार्य निर्धारित समयानुसार कराया जाना सुनिश्चित किया जायें। यदि किसी भी विद्यालया में पदस्थ शिक्षक के स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति पठन पाठन का कार्य कराते हुये मिला तो संबंधित शिक्षक के साथ साथ प्राधानाध्यपक, प्राचार्यो के विरूद्ध कठोर कार्यवही किया जायेगा।

आप सब उपरोक्त विंदुओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पालन कराया जाना सुनिश्चित करे। यह आपकी जिम्मेदारी है।बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला, लोक सेवा प्रबंधक रमेंश पटेल सहित बीईओ सहित संकुल प्राचार्य गण उपस्थित रहे।

 

SINGRAULI - सभी संकुल की शासकीय विद्यालय निर्धारित समय पर खुलेः-कलेक्टर
SINGRAULI – सभी संकुल की शासकीय विद्यालय निर्धारित समय पर खुलेः-कलेक्टर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment