कमरे में जाते ही चीखने-चिल्लाने लगी साली, जीजा ने कर दिया बुरा हाल

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, December 14, 2024 5:55 PM

कमरे में जाते ही चीखने-चिल्लाने लगी साली, जीजा ने कर दिया बुरा हाल
Google News
Follow Us

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी ही साली के साथ ऐसा व्यवहार किया कि सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी। जीजा-साली एक साथ रहते थे।

तीन दिन पहले जीजा-साली के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जब साली अपने कमरे में चली गई तो पीछे से जीजा भी उसके कमरे में घुस आया और मारपीट करने लगा।

साली की पिटाई से लड़की चिल्लाने लगी. जीजा ने साली को इतना पीटा कि वह मरणासन्न हालत में पहुंच गई। इसके बाद जीजा फरार हो गया।

खून से लथपथ जीजा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन यहां भी डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। महिला के रिश्तेदार ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया था।

इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक, देवरिया की रहने वाली अमृता करीब चार महीने से अंसल रिक्शा कॉलोनी में अपनी जीजा बुलेट के साथ रहती थी। 4 दिसंबर की सुबह जीजा साली के बीच झगड़ा हो गया।

इसके बाद जब साली अपने कमरे में गई तो पीछे से जीजा भी आ गया और साली पर वार करना शुरू कर दिया. जीजा के इस व्यवहार का साली ने विरोध किया। इस पर जीजा और भड़क गया और उसने साली की पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गई। जब उसका जीजा उसे पीट रहा था तो लड़की चिल्लाती रही।

आरोपी जीजा ने अपनी साली पर जानलेवा हमला किया और फरार हो गया. इसके साथ ही अमृता को उसके रिश्तेदार राजेश यादव ने इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया था.

इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि महिला की हालत बिगड़ने पर उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां गुरुवार की देर रात उनकी मौत हो गयी. इंस्पेक्टर के मुताबिक पहले से दर्ज मुकदमे की धारा बदली जाएगी

कमरे में जाते ही चीखने-चिल्लाने लगी साली, जीजा ने कर दिया बुरा हाल
कमरे में जाते ही चीखने-चिल्लाने लगी साली, जीजा ने कर दिया बुरा हाल

 

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment