5 गुना रुपया देने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, February 8, 2025 5:38 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। एक अज्ञात महिला, जिसने अपना नाम स्यादा खातून बताया उसने ग्राम चिनगीटोला के निवासी छोटे मोहम्मद सहित कई लोगों से ₹1,00,000 की ठगी की। महिला ने खुद को मुस्लिम समाज की बताकर गरीबों की आर्थिक मदद करने का दावा किया और लोगों को ₹20,000 जमा करने पर सप्ताहभर में ₹1,00,000 वापस मिलने का झांसा दिया।

जब लोगों ने समय सीमा बीतने के बाद पैसे वापस मांगे, तो महिला ने बहाने बनाकर टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपिया स्यादा खातून को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से नगद रुपए बरामद किए गए। पुलिस अब अन्य खातों की जांच कर रही है और जल्द ही ठगी गई राशि की पूर्ण बरामदगी के लिए दावा कर रही है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment