महिला ने अपने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, रात में मिलने पहुंचा था घर

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, October 22, 2025 11:04 PM

महिला ने अपने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, रात में मिलने पहुंचा था घर
Google News
Follow Us
प्रयागराज से बेहद ही चौका देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 28 साल की शादीशुदा महिला ने अपने 19 साल यानी की 9 साल छोटे प्रेमी का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया, फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, मामले की शिकायत भी थाने में कर दी गई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहां 28 साल की शादीशुदा महिला ने अपने से 9 साल छोटे यानी की 19 साल के प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट लिया।  जा रहा है कि महिला ने युवक को अपने घर देर रात मिलने के लिए बुलाया था, जब प्रेमी करीब रात 2:00 बजे मिलने पहुंचा तो दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया । इसी दौरान महिला ने गुस्से में आकर युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया और दांतों से काट खाया।
घायल हुआ प्रेमी युवक
इस पूरे घटनाक्रम में गंभीर रूप से घायल युवक  किसी कदर अपने घर पहुंचा और  परिजनों को घटना की जानकारी दी । तुरंत परिजन अस्पताल ले गए गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। डॉक्टर ने बताया कि युवक का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जख्मी है, कई सारी नस कट गई है।
यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शिरीष मिश्रा ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन चला और युवक का सफल ऑपरेशन कर लिया गया। बताया जा रहा है कि प्रेमी युवक और प्रेमिका महिला  दोनों घरों के बीच की दूरी लगभग 100 मीटर है वहीं ना तो युवक और ना ही उसके परिवार वालों ने पुलिस को किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करवाई।
फिलहाल घटना वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर ने बताया कि युवक की सर्जरी सफल रही फिलहाल युवक खतरे से खाली है और उसे ठीक होने में लगभग 1 साल तक लग सकते हैं। फिलहाल डॉक्टरों की सूचना पर मौके पर अस्पताल में ही पुलिस पहुंची है और जांच शुरू कर दी है युवक की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
महिला ने अपने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, रात में मिलने पहुंचा था घर
महिला ने अपने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, रात में मिलने पहुंचा था घर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment