SINGRAULI – दिनांक 25/10/2025 क़ो कलेक्टर कार्यालय सिंगरौली SINGRAULI से थाना वैढ़न में एक रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें लेख किया गया कि कलेक्टर सिंगरौली SINGRAULI के शासकीय मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश बात कर रहा है, एक काम है इसको करवाना है,
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह व्यक्ति अपनी पहचान छुपा रहा है तथा मुख्य सचिव मध्यप्रदेश ना होकर कोई और है इसी रिपोर्ट पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बैढन में अपराध क्र. 1161/2025 धारा 204, 319 बी.एन.एस. एवं धारा 66डी आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया
विवेचना के दौरान मोबाइल के उपयोगकर्ता भोपाल निवासी सचिन मिश्रा(कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट )उम्र 24 वर्ष क़ो भोपाल से , इस अपराध में सांलिप्त इसके पिता बीपी मिश्रा तथा सचिन्द्र तिवारी क़ो वैढ़न से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट बनाया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है प्रकरण की विवेचना जारी है
उल्लेखनीय है कि सचिन्द्र तिवारी और बीपी मिश्र, सचिन मिश्र के कहने पर स्वयं कलेक्ट्रेट षड्यंत्र के तहत डीएमफ सम्बन्धी कार्य करवाने आए थे, जिन्हे कलेक्ट्रेट से अभिरक्षा में लिया गया था.








