Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज

सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल आज जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में औचक निरीक्षण में पहुंचे, इस दौरान कलेक्टर गौरव बैनल को कई सारी खामियां मिली है।

सर्वप्रथम ओपीडी विजित के दौरान कई डॉक्टर उपस्थित नहीं मिले। इसके बाद सिविल सर्जन को आदेश दिये की लापरवाही करने वालों को नोटिस जारी करने का आदेश दिए है ।।

इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, पैथोलॉजी, आईसीयू का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी जगह गंदगी एवं लापरवाही दिखी ।

इस दौरान सरकारी अस्पताल के बेड पर सरकारी बेडशीट ना होकर मरीजों द्वारा अपने घर से लाई गई बेडशीट भी बिछी पाई गई । इसमें भी कलेक्टर गौरव बैनल ने आपत्ती जताई है। जिला अस्पताल के सफाई संविदाकार को भी जमकर फटकार लगाई है ।
कलेक्टर गौरव बैनल ने कहा है कि जल्द ही नोटिस भेज कर सफाई संविदाकार से स्पष्टीकरण भी लिया जाएगा। मीडिया से बात करते कलेक्टर गौरव बैनल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि दूर दराज से आए मरीजों का इलाज सही समय पर हो । ओपीडी में सभी डॉक्टर बैठे । इसका पालन सिविल सर्जन को कराना होगा।

आज औचक निरीक्षण के जो भी डॉक्टर और कर्मचारी समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे हैं उनको नोटिस जारी करके एक दिन की वेतन कटौती के भी निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर गौरव बैनल ने कहा है कि जिला अस्पताल की इस व्यवस्था से में संतुष्ट नहीं हूं, बहुत सारी खामियां हैं जिन्हें समय रहते सुधार की आवश्यकता है।





