Singrauli : सिंगरौली के बैढ़न थाना की पुलिस चौकी खुटार ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर सूचना पर हर्दी पेट्रोल पंप के पीछे पगडंडी पर घेराबंदी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 5 किलो 5 ग्राम गांजा (मूल्य 75,000 रुपये) बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी हैं – संजय कुमार यादव (29 वर्ष, छतौली, थाना माड़ा) और प्रदीप कुमार विश्वकर्मा (18 वर्ष 6 माह, मझौली, थाना बरगवां)। दोनों नीले पिंठू बैग में गांजा लेकर बिक्री व परिवहन की फिराक में थे। मामला धारा 8/20(b) NDPS एक्ट के तहत दर्ज, जांच जारी।(Singrauli)
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अपर एसपी सर्वप्रिय सिन्हा और नगर एसपी पी.एस. परस्ते के निर्देश पर थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार व चौकी प्रभारी शीतला यादव की टीम ने कार्रवाई की। टीम में उ.नि. शीतला यादव, सउनि मनीष सेन समेत कई पुलिसकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।








