Velvet Blouse Design for Winter : सर्दियों के ब्राइडल सीजन में हाई नेक, फुल स्लीव्स और जैकेट स्टाइल वेलवेट ब्लाउज से साड़ी लुक को स्टाइलिश व गर्म बनाएं। लेटेस्ट डिजाइन्स जो गर्माहट और ग्लैम दोनों दें।शादी-त्योहारों के इस सीजन में मध्य प्रदेश की महिलाएं स्वेटर या जैकेट से परहेज कर वेलवेट ब्लाउज की ओर रुख कर रही हैं, जो साड़ी-लेहंगा के साथ रॉयल ग्लैम और विंटर वार्म्थ दोनों प्रदान करते हैं। फैशन ब्रांड्स के नए कलेक्शन में हाई नेक, फुल स्लीव्स और जैकेट स्टाइल वेलवेट ब्लाउज ट्रेंड कर रहे हैं, खासकर ब्राइडल फंक्शंस में।

Velvet Blouse Design for Winter : हाई नेक वेलवेट ब्लाउज: गर्दन की सुरक्षा के साथ रिच लुक
हाई नेक डिजाइन वाली वेलवेट ब्लाउज सर्द हवाओं से गर्दन बचाते हुए एम्ब्रॉइडरी वर्क से रॉयल अपीयरेंस देती हैं। सिल्क या ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पेयर करने पर ये विंटर वेडिंग्स के लिए आइडियल साबित हो रही हैं। मध्य भारत के ठंडे मौसम में ये लोकप्रिय हो रही हैं, क्योंकि कॉलर हाईट गर्माहट बढ़ाती है।

Velvet Blouse Design for Winter : फुल स्लीव्स वेलवेट ब्लाउज: हाथों को ग्लैमरस वार्मिंग
फुल स्लीव्स वाले वेलवेट ब्लाउज हाथों को पूरी तरह ढककर इवनिंग इवेंट्स में एलिगेंट फील देते हैं, चाहे हैवी एम्बेलिशमेंट्स हों या सिंपल कट। गोल्डन या रेड साड़ी के साथ ये ग्लैमर बढ़ाते हुए ठंड से बचाव करते हैं। ब्रांड्स इन्हें पार्टीवियर के रूप में प्रमोट कर रहे हैं।

Velvet Blouse Design for Winter : जैकेट स्टाइल वेलवेट ब्लाउज: मल्टी लेयरिंग का नया ट्रेंड
जैकेट स्टाइल वेलवेट ब्लाउज बटन या जरी कढ़ाई के साथ मिनी जैकेट जैसा लुक देती हैं, जो शिफॉन लेहंगा या साड़ी पर परफेक्ट फिट होती हैं। विंटर वेडिंग ट्रेंड्स में ये लेयरिंग ऑप्शन के रूप में हिट हैं, जो ड्रामा और कम्फर्ट जोड़ती हैं। फैशन लवर्स इन्हें फ्यूजन लुक्स के लिए चुन रही हैं।

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज








