IPL 2026 : MP के मंगेश यादव को आरसीबी ने 5.20 करोड़ में ख़रीदा, पिता है ट्रक ड्राइवर

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, December 17, 2025 6:57 AM

IPL 2026 : MP के मंगेश यादव को आरसीबी ने 5.20 करोड़ में ख़रीदा, पिता है ट्रक ड्राइवर
Google News
Follow Us

IPL 2026 :  आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने मध्य प्रदेश के युवा ऑलराउंडर मंगेश यादव को 5.20 करोड़ रुपये में खरीदा। सिर्फ दो टी20 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। IPL 2026 के मेगा ऑक्शन में बुधवार की सुबह का सबसे बड़ा सरप्राइज उस वक्त देखने को मिला, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मध्य प्रदेश के युवा ऑलराउंडर मंगेश यादव को 5.20 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल कर लिया। हैरानी की बात यह है कि मंगेश ने अब तक सिर्फ दो ही टी20 मुकाबले खेले हैं। उनका बेस प्राइस महज 30 लाख रुपये रखा गया था, लेकिन ऑक्शन टेबल पर उन पर जमकर बोली लगी।

IPL 2026 :  23 वर्षीय मंगेश यादव बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और साथ ही विस्फोटक निचले क्रम के बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सीमित मौकों के बावजूद अपनी बहुमुखी प्रतिभा का एहसास कराया था। एक पारी में उन्होंने 233.33 के स्ट्राइक रेट से 28 रन ठोके और तीन विकेट भी अपने नाम किए। यही प्रदर्शन उनके लिए आईपीएल की बड़ी डील का टिकट साबित हुआ।

IPL 2026 :  आकंड़ों के मुताबिक, मंगेश ने मध्य प्रदेश टी20 लीग 2025 में ग्वालियर चीताज के लिए खेलते हुए छह मुकाबलों में 16 विकेट झटके थे। गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने की उनकी क्षमता और पावरप्ले में सटीक यॉर्कर डालने की काबिलियत ने कई टीमों का ध्यान खींचा। बताया जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और RCB के बीच इस युवा गेंदबाज को लेकर जमकर बोलीबाजी हुई, लेकिन आखिरकार बाजी आरसीबी के नाम रही।

IPL 2026 :  आरसीबी मैनेजमेंट के मुताबिक, टीम मंगेश को एक “फुल पैकेज” खिलाड़ी के रूप में देख रही है — जो गेंदबाजी से मैच का रुख पलट सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। फ्रेंचाइज़ी उन्हें टीम की डेथ ओवर स्ट्राइक यूनिट का हिस्सा बनाने की योजना में है।

IPL 2026 :  मध्य प्रदेश क्रिकेट से आने वाले मंगेश का सफर प्रेरणादायक रहा है। वह बीते कुछ वर्षों में स्थानीय टूर्नामेंटों में लगातार असरदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़े हैं। खासतौर पर बूची बाबू ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ उनकी 75 रनों की पारी ने स्काउट्स का ध्यान खींचा था।

IPL 2026 :  आईपीएल 2026 के ऑक्शन में यह सौदा इस बात का संकेत है कि अब टीमें सिर्फ नाम नहीं, टैलेंट और स्किल के आधार पर कदम उठा रही हैं। मंगेश यादव भले ही इंटरनेशनल सर्किट में नए हों, लेकिन उनके अंदर वो करिश्मा जरूर दिखाई दे रहा है जो आने वाले सीजन में बड़ी कहानी लिख सकता है।

 

IPL 2026 : MP के मंगेश यादव को आरसीबी ने 5.20 करोड़ में ख़रीदा, पिता है ट्रक ड्राइवर
IPL 2026 : MP के मंगेश यादव को आरसीबी ने 5.20 करोड़ में ख़रीदा, पिता है ट्रक ड्राइवर

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज

 

IPL 2026 :  आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने मध्य प्रदेश के युवा ऑलराउंडर मंगेश यादव को 5.20 करोड़ रुपये में खरीदा। सिर्फ दो टी20 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। IPL 2026 के मेगा ऑक्शन में बुधवार की सुबह का सबसे बड़ा सरप्राइज उस वक्त देखने को मिला, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मध्य प्रदेश के युवा ऑलराउंडर मंगेश यादव को 5.20 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल कर लिया। हैरानी की बात यह है कि मंगेश ने अब तक सिर्फ दो ही टी20 मुकाबले खेले हैं। उनका बेस प्राइस महज 30 लाख रुपये रखा गया था, लेकिन ऑक्शन टेबल पर उन पर जमकर बोली लगी।

IPL 2026 :  23 वर्षीय मंगेश यादव बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और साथ ही विस्फोटक निचले क्रम के बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सीमित मौकों के बावजूद अपनी बहुमुखी प्रतिभा का एहसास कराया था। एक पारी में उन्होंने 233.33 के स्ट्राइक रेट से 28 रन ठोके और तीन विकेट भी अपने नाम किए। यही प्रदर्शन उनके लिए आईपीएल की बड़ी डील का टिकट साबित हुआ।

IPL 2026 :  आकंड़ों के मुताबिक, मंगेश ने मध्य प्रदेश टी20 लीग 2025 में ग्वालियर चीताज के लिए खेलते हुए छह मुकाबलों में 16 विकेट झटके थे। गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने की उनकी क्षमता और पावरप्ले में सटीक यॉर्कर डालने की काबिलियत ने कई टीमों का ध्यान खींचा। बताया जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और RCB के बीच इस युवा गेंदबाज को लेकर जमकर बोलीबाजी हुई, लेकिन आखिरकार बाजी आरसीबी के नाम रही।

IPL 2026 :  आरसीबी मैनेजमेंट के मुताबिक, टीम मंगेश को एक “फुल पैकेज” खिलाड़ी के रूप में देख रही है — जो गेंदबाजी से मैच का रुख पलट सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। फ्रेंचाइज़ी उन्हें टीम की डेथ ओवर स्ट्राइक यूनिट का हिस्सा बनाने की योजना में है।

IPL 2026 :  मध्य प्रदेश क्रिकेट से आने वाले मंगेश का सफर प्रेरणादायक रहा है। वह बीते कुछ वर्षों में स्थानीय टूर्नामेंटों में लगातार असरदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़े हैं। खासतौर पर बूची बाबू ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ उनकी 75 रनों की पारी ने स्काउट्स का ध्यान खींचा था।

IPL 2026 :  आईपीएल 2026 के ऑक्शन में यह सौदा इस बात का संकेत है कि अब टीमें सिर्फ नाम नहीं, टैलेंट और स्किल के आधार पर कदम उठा रही हैं। मंगेश यादव भले ही इंटरनेशनल सर्किट में नए हों, लेकिन उनके अंदर वो करिश्मा जरूर दिखाई दे रहा है जो आने वाले सीजन में बड़ी कहानी लिख सकता है।

 

IPL 2026 : MP के मंगेश यादव को आरसीबी ने 5.20 करोड़ में ख़रीदा, पिता है ट्रक ड्राइवर
IPL 2026 : MP के मंगेश यादव को आरसीबी ने 5.20 करोड़ में ख़रीदा, पिता है ट्रक ड्राइवर

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment