Central GST Assistant Commissioner and Inspector arrested for accepting a bribe of four lakh rupees; CBI conducts raid. जबलपुर में बुधवार शाम केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जीएसटी कार्यालय, अवधपुरी ग्वारीघाट रोड पर दबिश दी। टीम ने मौके पर असिस्टेंट कमिश्नर विवेक वर्मा और इंस्पेक्टर सचिन खरे को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों अधिकारी शहर के एक होटल कारोबारी से ओयो ट्रांजैक्शन से जुड़े विवाद में कथित रूप से दस लाख रुपये की घूस मांग रहे थे। उक्त कारोबारी पर विभाग द्वारा करीब एक करोड़ रुपये की टैक्स रिकवरी निकालने की तैयारी थी, जिसे निपटाने के नाम पर सौदेबाज़ी की जा रही थी।
कारोबारी ने इस दबाव के बाद सीबीआई जबलपुर यूनिट से शिकायत की। एजेंसी ने जांच के बाद शिकायत को सही पाया और ट्रैप की पूरी योजना बनाई। बुधवार शाम तय स्थान—जीएसटी कार्यालय—में जैसे ही अधिकारी ने पहली किस्त के रूप में चार लाख रुपये स्वीकार किए, सीबीआई टीम ने परिसर में दबिश देकर दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई के दौरान रिश्वत की रकम बरामद की गई और दोनों अफसरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान के तहत कार्यालय की फाइलें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, ताकि रिश्वत से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।
रिश्वतखोरी की इस कार्रवाई के बाद केंद्रीय जीएसटी विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने दोनों अधिकारियों के आवास सहित कई ठिकानों पर छापे भी मारे हैं। घटना की खबर सामने आते ही करदाताओं और व्यापारिक संगठनों में राहत की भावना देखी जा रही है।
सीबीआई प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और जांच आगे बढ़ रही है। एजेंसी आने वाले दिनों में यह भी खंगालेगी कि क्या इस नेटवर्क में अन्य अधिकारी या बिचौलिए भी शामिल हैं।

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज








