सतना SATNA कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस का फेक वाट्सएप प्रोफाइल बनाकर 50 हजार के फ्रॉड की कोशिश से सनसनी फैल गई है। इस मामले में पुलिस की साइबर सेल SATNA को सक्रिय करने के साथ आमजन को सतर्क रहने का संदेश जिला प्रशासन SATNA की तरफ से जारी किया गया है।
SATNA पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह टीकमगढ़ में पदस्थ मनोज कुमार के वाट्सएप पर अंजान नंबर से मैसेज आया, जिसके डिस्प्ले प्रोफाइल पर कलेक्टर की फोटो लगी हुई थी।
ऐसे में उन्होंने तुरंत प्रतिउत्तर देते हुए बातचीत शुरू की, तब SATNA कलेक्टर बने जालसाज ने आपातकाल स्थिति में फंसने और 50 हजार की जरूरत होने का हवाला दिया, मगर जब मनोज ने मोबाइल नंबर बदलने को लेकर सवाल किया तो जालसाज ने फोन कार्यालय में छूटाने का बहाना किया। हालांकि तब तक टीकमगढ़ निवासी व्यक्ति को गड़बड़ी का आभास हो चुका था।








