Electricity Consumers Alert : मध्य प्रदेश में बिजली महंगी, 10% तक बढ़ सकती हैं दरें

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, December 20, 2025 10:48 AM

Electricity Consumers Alert : मध्य प्रदेश में बिजली महंगी, 10% तक बढ़ सकती हैं दरें
Google News
Follow Us

Electricity Consumers Alert : भोपाल। मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों ने आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए 10% तक दर बढ़ाने का प्रस्ताव नियामक आयोग में पेश किया है। जानें क्यों जरूरी बताई जा रही है यह बढ़ोतरी। मध्य प्रदेश में आम लोगों की जेब पर जल्द ही बिजली का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है। राज्य की बिजली कंपनियों ने आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बिजली दरों में 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। यह प्रस्ताव मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा विद्युत नियामक आयोग में टैरिफ पिटीशन के रूप में सौंपा गया है।

सूत्रों के अनुसार, यह पिटीशन तीनों डिस्कॉम कंपनियों — मध्य, पूर्व और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों — की ओर से दाखिल की गई है। कंपनियों का तर्क है कि बढ़ती परिचालन लागत और भारी घाटे की भरपाई के लिए दरों में संशोधन अनिवार्य हो गया है।

Electricity Consumers Alert : तीनों वितरण कंपनियों पर भारी वित्तीय बोझ

आंकड़ों के मुताबिक,

  • मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पर 18,712 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा है।

  • पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी 16,378 करोड़ रुपये के घाटे में है।

  • पश्चिम क्षेत्र वितरण कंपनी पर 7,285 करोड़ रुपये से अधिक का बोझ है।

इन सभी कंपनियों ने आयोग से अनुरोध किया है कि आर्थिक संतुलन बनाने के लिए उपभोक्ता दरों में वृद्धि की अनुमति दी जाए।

Electricity Consumers Alert : जनसुनवाई के बाद तय होगी दरें

मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने पिटीशन को स्वीकार कर लिया है और अब इस पर सार्वजनिक जनसुनवाई की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। कंपनीवार होने वाली इन सुनवाइयों के बाद यह तय होगा कि दरों में कितनी प्रतिशत बढ़ोतरी की जाए। यदि आयोग प्रस्ताव स्वीकार करता है, तो नई बिजली दरें 1 अप्रैल 2026 से लागू होंगी।

Electricity Consumers Alert : पिछले पाँच वर्षों का रुझान

पिछले पांच वर्षों में बिजली कंपनियों ने लगातार दर वृद्धि के प्रस्ताव भेजे, लेकिन आयोग ने प्रायः इससे कम वृद्धि को मंजूरी दी है।

वित्तीय वर्ष प्रस्तावित दर (%) स्वीकृत दर (%)
2021-22 6.23 0.63
2022-23 8.71 2.64
2023-24 3.20 1.65
2024-25 3.86 0.07
2025-26 7.52 3.46

विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार बढ़ते घाटे और बिजली उत्पादन लागत में वृद्धि को देखते हुए, इस बार दरों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की संभावना अधिक है।

Electricity Consumers Alert : ग्राहकों की चिंता बढ़ी

बिजली दरें बढ़ने की आशंका से घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ता दोनों चिंतित हैं। उद्योग संगठनों का कहना है कि यदि दरें 10% बढ़ीं, तो उत्पादन लागत पर सीधा असर पड़ेगा और महंगाई का दबाव और बढ़ेगा।

 

Electricity Consumers Alert : मध्य प्रदेश में बिजली महंगी, 10% तक बढ़ सकती हैं दरें
Electricity Consumers Alert : मध्य प्रदेश में बिजली महंगी, 10% तक बढ़ सकती हैं दरें

 

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज

 

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment