Pink Bangle Designs : अगर आप फेस्टिव या वेडिंग सीज़न में अपनी साड़ी लुक को निखारना चाहती हैं, तो इस बार कॉमन मैचिंग कलर छोड़कर पिंक चूड़ियों को ट्राय करें। पिंक चूड़ियां हर स्किन टोन पर खिलती हैं और ब्लैक, नेवी ब्लू, रॉयल ग्रीन जैसी डार्क साड़ियों के साथ एक परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट क्रिएट करती हैं। जानते हैं कुछ ऐसे डिजाइन जिन्हें पहनकर आपके हाथों की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी।
1- स्टोन वर्क Pink Bangle Designs
अगर आप थोड़ा ग्लैमरस टच चाहती हैं तो स्टोन एम्बेलिश्ड पिंक बैंगल्स चुनें। ऐसे बैंगल्स में छोटे शाइनिंग स्टोन्स का काम होता है जो पार्टी या शादी के लिए बेहतरीन चॉइस हैं। आप चाहें तो इनके साथ गोल्डन मेटल बैंगल्स मिलाकर कंप्लीट सेट तैयार कर सकती हैं।

2-एलिगेंस Pink Bangle Designs
क्लासिक साड़ियों के साथ ग्लास बैंगल्स का जो सौंदर्य है, वह किसी और सामग्री में नहीं। पिंक टोन के ग्लास बैंगल्स न सिर्फ पारंपरिक टच देते हैं बल्कि हाथों की रौनक भी बढ़ाते हैं। इन्हें डार्क मरून या पर्पल साड़ी के साथ वियर करें — लुक बेहद रॉयल लगेगा।

3- थ्रेड वर्क Pink Bangle Designs
अगर आप मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक का मिक्सचर चाहती हैं, तो सिल्क थ्रेड वर्क पिंक बैंगल्स एकदम सही रहेंगे। इन पर किया गया स्टोन और जरी एम्ब्रॉयडरी इन्हें चूड़ा जैसा रिच फील देती है। शादी, रिसेप्शन या फेस्टिव इवेंट्स में यह डिजाइन खास आकर्षण जोड़ता है।

4- मोती Pink Bangle Designs
ट्रेंडी टच के लिए बीड्स या मोती जड़ी हुई चूड़ियां चुनें। ये बैंगल्स हल्के होते हैं पर बहुत रॉयल लगते हैं। आप इन्हें गोल्डन, व्हाइट या सिल्वर साड़ी एक्सेसरीज़ के साथ मैच कर सकती हैं।








