Singrauli: सरई थाना क्षेत्र के सुरसुराई घाट में मकर संक्रांति पर्व पर चल रहे 15 दिवसीय मेले के दूसरे दिन आज गुरूवार को झूला संचालक के साथ एक व्यक्ति ने बेरहमी से पिटाई कर लहुलुहान कर दिया।
पुलिस की मदद से युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई में भर्ती करा दिया गया है। यह शाम करीब 4 बजे की है। जानकारी के अनुसार सुरसुराई घाट झारा में मेला लगा है। जहां झूला संचालक प्राण जायसवाल पिता कन्हैयालाल जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी ककरसिहा के साथ झूला में टिकट को लेकर एक युवक भीड़ गया और झूला संचालक की भीड़ में ही जमकर धुलाई करते हुये लहुलुहान कर दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दिया और पुलिस तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई। इधर आरोपी घटना के बाद भाग खड़ा हुआ। हालांकि फरियादी द्वारा अभी थाने में रिपार्ट दर्ज नही कराई गई है।








