Singrauli: चोरी गई रेल लाइन पटरी 24 घंटे के भीतर बरामद, सासन चौकी पुलिस को बड़ी सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी. जिले में सासन चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल लाइन से चोरी की गई लोहे की पटरी को 24 घंटे के भीतर बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।
एनटीपीसी रिहंद नगर क्षेत्र अंतर्गत रेल लाइन से कटी गई 19 नग लोहे की पटरी करीब 150 फीट एवं घटना में प्रयुक्त एक गैस सिलेंडर जप्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार तथा चौकी प्रभारी सासन उप निरीक्षक संदीप यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने इस चोरी का सफल खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि आज दिन गुरूवार को फरियादी अशोक कुमार शर्मा निवासी ग्राम नौन, हाल सिक्योरिटी एजेंसी एनटीपीसी रिहंद नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपियों द्वारा रेल लाइन की लोहे की पटरी काटकर चोरी कर ली गई है।
रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 07/26, धारा 305(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर तत्काल टीम गठित की गई।पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी हनीफ खान पिता नसीर अली उम्र 21 वर्ष निवासी मेढ़ौली को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई रेल पटरी एवं गैस सिलेंडर बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार इस चोरी में अन्य आरोपियों की भी संलिप्तता है, जिनकी तलाश जारी है।
वहीं पुलिस ने स्पष्ट किया है कि रेल संपत्ति से जुड़ी किसी भी प्रकार की चोरी या तोड़फोड़ पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी सासन उनि संदीप यादव, सउनि विजय अग्निहोत्री, लेखचंद डहर, प्रआर हेमराज पटेल, आर. मो. कांस्टेबल, प्रआर संतोष साकेत, आर मुकेश पटेल एवं सहजानंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








