GOLD PRICE – सोना-चांदी के दामों में धमाकेदार उछाल : दिल्ली में चांदी 4 लाख पार, सोना 1.83 लाख प्रति 10 ग्राम

By: शुलेखा साहू

On: Friday, January 30, 2026 7:19 AM

GOLD PRICE - सोना-चांदी के दामों में धमाकेदार उछाल : दिल्ली में चांदी 4 लाख पार, सोना 1.83 लाख प्रति 10 ग्राम
Google News
Follow Us

GOLD PRICE  दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की चमक आम निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान नहीं, बल्कि चिंता की लकीरें खींच रही है। गुरुवार को चांदी ने 4 लाख रुपए प्रति किलोग्राम का मनोवैज्ञानिक स्तर तोड़ दिया, जबकि सोने ने 1.83 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम का नया रेकॉर्ड गढ़ा। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी में 19,500 रुपए की छलांग के साथ यह 4,04,500 रुपए (सभी करों सहित) पर बंद हुई। सोने में भी 12,000 रुपए की तेजी दर्ज की गई।

GOLD PRICE  यह उछाल वैश्विक बाजारों की मजबूत धारा से उपज रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और भू-राजनीतिक तनावों ने निवेशकों को सोने-चांदी जैसे सुरक्षित हेवन की ओर धकेल दिया। LBMA के ताजा सर्वे में पुष्टि हुई कि संस्थागत निवेशक इन धातुओं में भारी खरीदारी कर रहे हैं। बुधवार को चांदी 3,85,000 रुपए और सोना 1,71,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी, लेकिन एक ही दिन में इतनी रफ्तार दुर्लभ है।

GOLD PRICE  विशेषज्ञों का आकलन चिंताजनक है। ‘रिच डैड पुअर डैड’ के मशहूर लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने चेतावनी दी है कि महंगाई और आर्थिक अनिश्चितताएं इन दामों को और ऊपर ले जाएंगी। LBMA सर्वे के मुताबिक, 2026 के अंत तक चांदी 5 से 6 लाख रुपए प्रति किलो छू सकती है। भारतीय बाजार में शादियों के सीजन और त्योहारों से मांग पहले ही चरम पर है, जो कीमतों को सहारा दे रही।

GOLD PRICE  आम आदमी पर असर साफ दिख रहा। ज्वेलर्स बताते हैं कि मध्यम वर्ग के खरीदार अब छोटे ग्राम ही ले रहे, जबकि निवेशक भविष्य के लाभ के लिए स्टॉक कर रहे। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स गोल्ड 2,800 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंचा, जो भारतीय भाव को प्रभावित कर रहा।

GOLD PRICE  सरकार और RBI की नजर इन उतार-चढ़ाव पर है। आयात शुल्क में बदलाव या भंडारण नीतियां भावों को नियंत्रित कर सकती हैं। फिलहाल, निवेशकों को सलाह है कि छोटे-छोटे खरीद में ध्यान दें और बाजार की निगरानी रखें। क्या यह तेजी स्थायी रहेगी या सुधार होगा? आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि अभी राहत दूर है।

 

GOLD PRICE - सोना-चांदी के दामों में धमाकेदार उछाल : दिल्ली में चांदी 4 लाख पार, सोना 1.83 लाख प्रति 10 ग्राम
GOLD PRICE – सोना-चांदी के दामों में धमाकेदार उछाल : दिल्ली में चांदी 4 लाख पार, सोना 1.83 लाख प्रति 10 ग्राम

 

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे

 

 

GOLD PRICE  दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की चमक आम निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान नहीं, बल्कि चिंता की लकीरें खींच रही है। गुरुवार को चांदी ने 4 लाख रुपए प्रति किलोग्राम का मनोवैज्ञानिक स्तर तोड़ दिया, जबकि सोने ने 1.83 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम का नया रेकॉर्ड गढ़ा। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी में 19,500 रुपए की छलांग के साथ यह 4,04,500 रुपए (सभी करों सहित) पर बंद हुई। सोने में भी 12,000 रुपए की तेजी दर्ज की गई।

GOLD PRICE  यह उछाल वैश्विक बाजारों की मजबूत धारा से उपज रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और भू-राजनीतिक तनावों ने निवेशकों को सोने-चांदी जैसे सुरक्षित हेवन की ओर धकेल दिया। LBMA के ताजा सर्वे में पुष्टि हुई कि संस्थागत निवेशक इन धातुओं में भारी खरीदारी कर रहे हैं। बुधवार को चांदी 3,85,000 रुपए और सोना 1,71,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी, लेकिन एक ही दिन में इतनी रफ्तार दुर्लभ है।

GOLD PRICE  विशेषज्ञों का आकलन चिंताजनक है। ‘रिच डैड पुअर डैड’ के मशहूर लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने चेतावनी दी है कि महंगाई और आर्थिक अनिश्चितताएं इन दामों को और ऊपर ले जाएंगी। LBMA सर्वे के मुताबिक, 2026 के अंत तक चांदी 5 से 6 लाख रुपए प्रति किलो छू सकती है। भारतीय बाजार में शादियों के सीजन और त्योहारों से मांग पहले ही चरम पर है, जो कीमतों को सहारा दे रही।

GOLD PRICE  आम आदमी पर असर साफ दिख रहा। ज्वेलर्स बताते हैं कि मध्यम वर्ग के खरीदार अब छोटे ग्राम ही ले रहे, जबकि निवेशक भविष्य के लाभ के लिए स्टॉक कर रहे। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स गोल्ड 2,800 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंचा, जो भारतीय भाव को प्रभावित कर रहा।

GOLD PRICE  सरकार और RBI की नजर इन उतार-चढ़ाव पर है। आयात शुल्क में बदलाव या भंडारण नीतियां भावों को नियंत्रित कर सकती हैं। फिलहाल, निवेशकों को सलाह है कि छोटे-छोटे खरीद में ध्यान दें और बाजार की निगरानी रखें। क्या यह तेजी स्थायी रहेगी या सुधार होगा? आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि अभी राहत दूर है।

 

GOLD PRICE - सोना-चांदी के दामों में धमाकेदार उछाल : दिल्ली में चांदी 4 लाख पार, सोना 1.83 लाख प्रति 10 ग्राम
GOLD PRICE – सोना-चांदी के दामों में धमाकेदार उछाल : दिल्ली में चांदी 4 लाख पार, सोना 1.83 लाख प्रति 10 ग्राम

 

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment