---Advertisement---

SINGRAULI में शराब से लदी गाडी पलटी, बोतल लेकर भागने लगे लोग

शुलेखा साहू
By
On:

SINGRAULI  – जियावान थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम शराब लोड एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटने से उसमें लदी बीयर और शराब की बोतल फूट गई । जिससे पूरे सड़क पर शराब बहने लग गया।

SINGRAULI  – बताया जा रहा है कि रीवा वेयरहाउस से शराब वाहन बियर लोड कर देवसर शराब दुकान ( SINGRAULI  ) आ रहा था। शराब दुकान पहुंचने से पहले ही वह अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें लाखों रुपए की शराब  नष्ट हो गई ।
राहत की बात यह रही कि वाहन चालक बाल बाल बच गया । वाहन पलटने की जानकारी लगते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और कुछ लोग बिखरी पड़ी शराब व बीयर की बोतल साथ लेकर चले गए।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जियावन थाना पुलिस ( SINGRAULI  ) एकत्र लोगों को अलग करवाया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से वाहन सड़क के किनारे दो-तीन पटखनी  खाकर पलट गया।
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment