Bandhani Kurti Designs : गणेश उत्सव में रॉयल लुक पाने के लिए आप भी पहने बुधनी कुर्ती की है लेटेस्ट डिजाइन

By: इमरत कुमार

On: Friday, October 18, 2024 6:00 PM

Bandhani Kurti Designs : गणेश उत्सव में रॉयल लुक पाने के लिए आप भी पहने बुधनी कुर्ती की है लेटेस्ट डिजाइन
Google News
Follow Us

Bandhani Kurti Designs : गणेश उत्सव के खास मौके पर फैंसी लुक पाने के लिए आप बुधनी कुर्ती डिजाइन चुन सकती हैं. हम सभी को आए दिन अपने वार्डरोब रूप में कई तरह के बदलाव करते रहते हैं ऐसे में बदलते फैशन के दौर में कुर्ती पहनना काफी पसंद करते हैं.

बुधनी कुर्ती की लेटेस्ट डिजाइन सबसे ज्यादा जयपुर और गुजरात में पहनी जाती है. तो आईए देखते हैं गणेश उत्सव में पहनने के लिए बुधनी कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइन साथ ही बताएंगे इन कुर्तियां को आकर्षक लुक देने के लिए आसान टिप्स।

कलीदार बुधनी कुर्ती डिजाइन

सिंपल लुक के लिए फैशन के तौर पर फैंसी और फ्रॉक स्टाइल कुर्ती ढूंढ रही है. तो अनारकली कलीदार कुर्ती आपके लिए बेस्ट है. इसमें आपको कई फैशन गोटा पट्टी से लेकर हैवी नेकलाइन या स्टाइलिश स्लीव्स के डिजाइन में कई कुर्ती देखने को मिल जाएगी। कुर्ती को आप ड्रेस की तरह ही पहन सकते हैं और चाहे तो साथ ही चूड़ीदार पजामा या पेंट पहन सकती हैं. देखने में यह लुक आपको काफी रॉयल और आकर्षक नजर आएंगे।

स्लीवलेस बुधनी कुर्ती डिजाइन

स्लीवलेस बुधनी कुर्ती डिजाइन खुद फैब्रिक खरीद कर कुर्ती सिलवाना चाहती हैं. तो स्टाइलिश भी दिखाना चाहती है तो इस तरह के स्लीवलेस कुर्ती को आप अपने मनपसंद का स्टाइल कर सकती हैं. यह देखने में बेहद मॉडर्न लुक देने में मदद करेगी चाहे तो फैंसी लुक के लिए कुर्ती की साइड और बैक में डोरी के साथ हैवी लटकन भी लगवा सकते हैं।

फ्रंट स्लिट कट बुदनी कुर्ती

अगर आप कुर्ती को जींस के साथ पहन रही हैं. तो और इंडो वेस्टर्न लुक में कुर्ती को स्टाइल करना चाहती है. तो इस तरह की फ्रंट स्लिट वाली स्लीव्स कुर्ती को पहन सकती हैं इस तरह का कुर्ती कॉलेज या पार्टी या छोटी बड़ी फंक्शन के लिए बेस्ट है. स्टाइलिश लुक के लिए फुटवियर में आप पंजाबी जूती को भी साथ में स्टाइल कर सकते हैं.

Bandhani Kurti Designs : गणेश उत्सव में रॉयल लुक पाने के लिए आप भी पहने बुधनी कुर्ती की है लेटेस्ट डिजाइन
Bandhani Kurti Designs : गणेश उत्सव में रॉयल लुक पाने के लिए आप भी पहने बुधनी कुर्ती की है लेटेस्ट डिजाइन
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment